ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हो चुका है. इस बीच इंडियन टीम पहली पारी में 587 बनाए थे.
ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत इस समय इंग्लैंड में है. इस दौरान दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इसके तहत दूसरे दिन का भी मुकाबला खत्म हो चुका है. ऐसे में जहां ओर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट गवांकर 77 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर अब भी 510 रन पीछे है. हालांकि, पहली पारी जोकि लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गया था उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
कुछ ऐसी रही पहली पारी
यहां पर बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड ने शुरुआत में कुछ खास नहीं किया था. 13 रनों के स्कोर पर उसे लगातार दो झटके लगे. आकाश दीप ने पिछले मैच के शतकवीरों बेन डकेट और ओली पोप को आउट कर पवेलियन भेज दिया. दोनों ही खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके. वहीं, स्टार बल्लेबाज जैक क्राउली का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है और वह 19 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान ने शतकीय पारी खेली थी लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: India Never Won On These Ground : भारत का टेस्ट इतिहास रहा है बहुत खराब, इन 5 मैदानों पर कभी…
दूसरे दिन का ये रहा हाल
वहीं, दूसरे सीरीज का मुकाबला जो एजबेस्टन में 2 जुलाई को खेला था, उसमें कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खएली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके के साथ शतर मारा, जो उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक था. शुभमन ने लीड्स टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी. यानी वो लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए. इसमें 13 चौके शामिल हैं.
पहली और दूसरी पारी का ये है रिकॉर्ड
वहीं, भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने (25 रन), करुण नायर ने (31 रन), केएल राहुल ने (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी ने (1 रन) बनाए. वहीं, दूसरे दिन के मुकाबले में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल दिखा दिया. जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे. वहीं शुभमन गिल 263 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे. शुभमन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया है. जडेजा ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 137 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG Second Test : दूसरे टेस्ट के पहले इंडियन टीम में हुए बदलाव, कितना कमाल दिखा पाएगी नई रणनीति?