इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं. एक बार फिर भारत ने प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है.
India Vs England: लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया अब एजबेस्टन टेस्ट में तीन बदलावों के साथ उतरी है जबकि इंग्लैंड बिना किसी चेंज के साथ ही इस मुकाबले में उतरी है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को बर्मिंघम में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे.
बुमराह को दिया गया आराम
टीम इंडिया ने पेस बैटरी की कमान संभालने वाले बॉलर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने का डिसीजन लिया है. जसप्रीत बुमराह की जगह टीम के प्लेइंग इलेवन में फास्ट बॉलर आकाशदीप को जगह मिली है. वहीं ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. बुमराह के न खेलने पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने भी एक बयान दिया है. शुभमन गिल ने कहा, “सिर्फ उनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए वो टीम का हिस्सा नहीं है. यह एक महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन तीसरा मैच लॉर्ड्स में होने के कारण, विकेट में थोड़ी परेशानी होगी, और हमने सोचा है कि हम उन्हें वहां खिलाएंगे.”
कुलदीप यादव पर क्या बोले कप्तान गिल?
इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाने की लगातार मांग उठ रही थी लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है. कुलदीप यादव को न खिलाने पर गिल ने कहा कि हम बैटिंग डिपार्टमेंट में थोड़ी गहराई चाहते थे इसलिए ही इस टीम के साथ उतरना पड़ा है. गिल ने कहा, ” “हम कुलदीप यादव को खिलाने के लिए ललचा रहे थे, लेकिन हमने अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई जोड़ने के बारे में सोचा.”
बांह पर काली पट्टी क्यों पहनेंगे प्लेयर्स?
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंग्लैंड बुधवार को पूर्व इंग्लैंड, नॉर्थम्पटनशायर और डरहम क्रिकेटर वेन लारकिंस की याद में काली पट्टी पहनेगा, जिनका 28 जून को निधन हो गया था. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट जीतने के लिए अंतिम दिन 371 रनों का पीछा किया था. इंग्लैंड और भारत की टीमें इस प्रकार हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारत की प्लेइंग 11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें- एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बारिश बनेगी विलेन! दूसरे टेस्ट में क्या रहेगा मौसम का हाल?