Ind Vs Eng: भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत का सबब है एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर उसका प्रदर्शन, जहां हमेशा से ही भारतीय टीम के हाथ निराशा लगी है.
Ind Vs Eng: भारत इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के क्रिकेट के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 से 6 जुलाई के बीच खेला जाना है. पहले मुकाबले जो लीड्स में खेला गया था वहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब भारतीय टीम अपनी गाड़ी को पटरी पर वापस लाने के इरादे से उतरेगी. लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम का पलड़ा शुरु से भारी दिख रहा था लेकिन अंतिम पारी में भारतीय टीम लड़खड़ा गई और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते 5 विकेट से हार हुई थी.
ओवरकास्ट कंडीशंस में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत का सबब है एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर उसका प्रदर्शन, जहां हमेशा से ही भारतीय टीम के हाथ निराशा लगी है. लेकिन कोच गौतम गंभीर को एजबेस्टन से बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन क्या हो अगर मौसम ही इस मुकाबले में साथ ना दे. क्योंकि एजबेस्टन के मौसम को लेकर बहुत बड़ा अपडेट है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 2 जुलाई को बर्मिंघम में बारिश होने की 82 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा ओवरकास्ट कंडीशंस की बात करें तो 86 फीसदी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
टीम इंडिया का एजबेस्टन में रिकॉर्ड
ओवरकास्ट कंडीशंस में टॉस बेहद अहम हो जाता है. इस मौसम में तेज गेंदबाजों को अधिक सहायता प्राप्त हो सकती है. तापमान की बात करें तो अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बात करें इस मैदान पर अब तक भारतीय टीम के रिकॉर्ड की तो यहां अब तक 56 टेस्ट मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के खाते में 23 जीत आई हैं जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 18 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. 15 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया ने साल 2022 के दौरे पर जब पिछली बार टेस्ट मैच खेला था तब 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें..ऑर्डर…ऑर्डर! ‘RCB ही भगदड़ की जिम्मेदार है’, CAT का फैसला, क्या लगेगा कोहली की टीम पर बैन?