Asia Cup 2025: भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनैतिक तनाव के कारण इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. एशिया कप 2025 को लेकर ताजा अपडेट्स ने प्रशंसकों में उत्साह बढ़ा दिया है. खबरों के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और संभावना है कि यह 10 सितंबर 2025 से शुरू हो सकता है. यह जानकारी क्रिकबज और सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए पोस्ट्स से मिली है.
टूर्नामेंट का प्रारूप और टीमें
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पांच पूर्ण सदस्य देश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान स्वतः क्वालीफाई कर चुके हैं. इनके साथ 2024 एसीसी मेन्स प्रीमियर कप में शीर्ष तीन स्थानों पर रही टीमें – संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान और हॉन्गकॉन्ग – भी टूर्नामेंट में शामिल होंगी. पिछले संस्करण में खेलने वाली नेपाल की टीम इस बार क्वालीफाई नहीं कर सकी. टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिसमें आठ टीमें दो समूहों में बंटी होंगी. प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण में पहुंचेंगी, और फिर शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.
कहां होगा टूर्नामेंट?
हालांकि भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनैतिक तनाव के कारण इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है. संयुक्त अरब अमीरात को इस टूर्नामेंट के लिए सबसे संभावित मेजबान माना जा रहा है, हालांकि श्रीलंका भी एक विकल्प के रूप में सामने आया है. इससे पहले 2023 में एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था, जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. इस बार भी यूएई में टूर्नामेंट आयोजित होने की संभावना है ताकि सभी टीमें बिना किसी विवाद के हिस्सा ले सकें.
ये भी पढ़ें..क्रिकेट के मैदान में दिखी WWE की कुश्ती, मोर्ने मोर्कल ने अर्शदीप सिंह को मैदान पर पटका; वीडियो हुआ वायरल