IND vs ENG Test Series : पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची है और टीम ने हार के साथ सीरीज का आगाज किया है. अब सभी फैंस की निगाहें दूसरे मुकाबले पर टिकी है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपना लोहा मनवाए.
IND vs ENG Test Series : लीड्स मैदान पर पांच विकेट से सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम बर्मिंघम में पहुंची है. 2 जुलाई, 2025 से भारत और इंग्लैंड के बीच में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मैच से पहले आज एक प्रैक्टिस सेशन रखा गया. इस दौरान शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल समेत सभी प्लेयर्स ने मैदान पर अपना पसीना बहाया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी नेट में गेंदबाजी की प्रैक्टिस की. हालांकि, बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुक्रवार को कोई प्रैक्टिस नहीं की. इसी बीच प्रैक्टिस सेशन से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
फाइट के बाद हंसने लगे कोच और गेंदबाज
वीडियो देखने पर लगा कि बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) और टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बीच मे लड़ाई हो गई है. हालांकि दोनों मैदान पर मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. मोर्कल ने पहले अर्शदीप को मैदान पर चित कर दिया. इसके बाद पंजाबी मुंडे ने अर्शदीप के साथ मिलकर अपने ही बॉलिंग कोच को पटकनी देने का काम किया. मैदान पर यह फाइट देर तक चलती रही और उसके बाद दोनों हंसने लगे. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उम्मीद लग रही है कि उनको जगह मिल सकती है और उनके पास शानदार मौका भी होगा कि वह अपना बेस्ट प्रदर्शन दें.
यह भी पढ़ें- लीड्स टेस्ट में 200 से ज्यादा रन लुटाकर पिच पर फोड़ा ठीकरा, प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान
अर्शदीप की गेंदबाजी कर सकती है परेशान
बताया जा रहा है कि अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है. साथ ही अर्शदीप वनडे और टी-20 मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं और अब वह टेस्ट क्रिकेट की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं. बता दें कि वर्कलोड होने की वजह से जसप्रीत बुमराह को दूसरे मुकाबले में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप को भी मौका दिया जा सकता है. इसी बीच बॉलिंग कोच ने अर्शदीप के साथ प्रैक्टिस के दौरान काफी समय बिताया और उस दौरान गेंदबाज को कई सारे टिप्स भी दिए. वहीं, गेंदबाजी के मामले में अर्शदीप आग उगल रहे हैं और इस वक्त टीम इंडिया को शानदार गेंदबाजों की जरूरत है जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर पिच पर नहीं टिकने दें.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद बौखलाए वेस्टइंडीज के कप्तान, अंपायर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग; जानें पूरा मामला