Home खेल IPL 2024: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी टक्कर, कमिंस करेंगे कप्तानी के रूप में वापसी

IPL 2024: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी टक्कर, कमिंस करेंगे कप्तानी के रूप में वापसी

by Rashmi Rani
0 comment
KKRiders VS SunRisers

KKR VS SRH Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज भिड़ंत होने वाली है. दोनों टीमों के कप्तानों को बदला गया है, अब देखना है कि कौन सी टीम मैदान पर बाजी मारेगी.

23 March, 2024

KKR VS SRH Match: आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में आज (23 मार्च 2024) कोलकाता के ईडन गार्डन्स कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस सीजन में पहला मैच है. कोलकाता आईपीएल टूर्नामेंट की दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है और सरनराइजर्स एक बार खिताब जीत चुकी है. बता दें कि दोनों ही टीमें काफी लंबे समय से खिताब अपने नाम करने के लिए जूझ रही है. एसआरएच ने इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है.

इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 25 टक्कर हो चुकी है, इसमें से केकेआर 16 और एसआरएच 9 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में जब आंकड़ों की तरफ देखा जाए तो कोलकाता का पलड़ा काफी भारी दिखता है, लेकिन हार-जीत का फैसला तो मैदान पर होता है. बता दें कि मैच 7:30 बजे से शुरू होगा और नियम के अनुसार आधे घंटे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस हो जाएगा.

देखें दोनों टीमों का स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर (C), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, फिलिप साल्ट (WK), सुनील नरेन, मनीष पांडे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, मुजीब उर रहमान, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा, दुशमंथा चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी और साकिब हुसैन.

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (C), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, वॉशिंगटन सुंदर, हेनरिक क्लासेन (WK), अब्दुल समद, टी नटराजन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, आकाश महाराज सिंह, शाहबाज अहमद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, जयदेव उनादकट, उपेन्द्र यादव, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, सनवीर सिंह और मार्को जानसेन.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?