Ishan Kishan Viral Video : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन लंदन पहुंचे और यहां पर उनको मजाकिया अंदाज में एक ऑटो में सफर करते हुए देखा गया है.
Ishan Kishan Viral Video : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों में इंग्लैंड में हैं. वह काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर का हिस्सा है और क्रिकेट क्लब ने दो मुकाबले के लिए करार किया है. ईशान किशन ने हाल ही में शानदार 87 रन की खेली है, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का शामिल है. मैच के बाद ईशान को लंदन की गलियों में घूमते हुए देखा गया और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं क्रिकेट
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि ईशान किशन लंदन की गलियों में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी फोटो और डांस करने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रिक्शे पर बैठकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ईशान ने ‘गुलाब जइसन खिलल बाडू, तू भंवरा से मिलल बाडू’ सॉन्ग पर ठुमके लगा रहे हैं. अब उनका यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि ईशान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वह टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. विस्फोटक बल्लेबाज ने 2 टेस्ट मैच में 78 रन, 27 वनडे मैच में 933 रन और 32 टी20 मुकाबले में 796 मैच खेले हैं.
BCCI के निर्देशों का नहीं किया पालन
इसके अलावा ईशान वनडे क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं और यह कारनामा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था. आपको मालूम हो कि BCCI के निर्देशों के बाद भी घरेलू क्रिकेट में अनुपस्थित रहने के बाद बोर्ड ने उनके 2023-24 के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया. इसके बाद साल 2024-25 में BCCI से उनको कॉन्ट्रैक्ट मिला है और उन्होंने सी कैटेगरी में रखा है. साथ ही वह इंग्लैंड दौरे पर जाने टीम के लिए वह जगह नहीं बना पाए. ईशान शानदार खिलाड़ी हैं और वह फॉर्म में भी चल रहे हैं लेकिन उनकी एक गलती की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. हालांकि, वह इंडियन प्रीमियर खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने में उन्हें समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें- बुमराह के बिना कैसी दिखेगी टीम इंडिया की बॉलिंग? दूसरे टेस्ट से पहले कोच गंभीर के सामने बड़ा सवाल