Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सुनामी लेकर आई है, जिसके आगे पुराने सारे रिकॉर्ड बह चुके हैं.
09 January, 2026
Dhurandhar: 5 दिसंबर, 2025 को आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की रिलीज़ के साथ ही इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक नया चैप्टर एड हो चुका है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी दहाड़ मारी है कि अच्छे-अच्छे ही नहीं, बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी धरे के धरे रह गए हैं. लगभग 4 घंटे की ये लंबी फिल्म पाकिस्तान के लियारी और उसके लोकल गैंग्स पर बेस्ड एक स्टाई, एक्शन ड्रामा है. इसने न सिर्फ ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक खींचा है, बल्कि बॉलीवुड में एक नई बहस भी छेड़ दी.

टूटे कमाई के सारे रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. फिल्म के मेकर्स के मुताबिक, इसने भारत में 840 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन करके पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (830 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल लेवल यानी दुनियाभर में रणवीर सिंह की ये फिल्म 1,240 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म का जादू जबरदस्त तरीके से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

सक्सेस का राज
‘धुरंधर’ की कहानी कंधार हाईजैक, 2001 पार्लियामेंट अटैक और 26/11 मुंबई हमलों जैसे रीयल और इमोशनल इवेंट्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में फैक्ट्स और इमेजिनेशन का ऐसा जबरदस्त कॉम्बिनेशन है कि ऑडियन्स के लिए हकीकत और फिक्शन के बीच का अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है. पॉलिटिकल एनालिस्ट संजय रानाडे का मानना है कि, ये फिल्म लोगों के ‘कन्फर्मेशन बायस’ यानी पहले से बनी राय को कन्फर्म करती है. लोग लंबे टाइम से इन हमलों में पड़ोसी देश के शामिल होने की खबरें सुनते आए हैं. अब जब पर्दे पर उन्हें वैसी ही कहानी देखने को मिली, तो वो इससे गहराई से जुड़ गए.

एक्सपर्ट्स की राय
‘धुरंधर’ को लेकर बॉलीवुड भी 2 पार्ट्स में बंटा सा नजर आ रहा है. फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आदित्य धर ने साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा को सफल होने के लिए हॉलीवुड की नकल करने की जरूरत नहीं है. यश राज फिल्म्स और करण जौहर जैसे बड़े नामों ने भी ‘धुरंधर’ की तारीफों के पुल बांधे. करण जौहर ने तो यहां तक कह दिया कि इस फिल्म ने उन्हें एक फिल्म मेकर के रूप में अपनी क्षमताओं पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि, दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने फिल्म की कहानी और उसके पॉलिटिकल मैसेज पर सवाल उठाए हैं.

अगला पड़ाव
कंट्रोवर्सी और लॉन्ग स्क्रीन टाइमिंग के बावजूद, ‘धुरंधर’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ कम नहीं हो रही है. ऑडियन्स के लिए रणवीर सिंह का चार्म, अक्षय खन्ना की एक्टिंग, आदित्य धर का ग्रिपिंग डायरेक्शन और शानदार म्यूज़िक एक ऐसा पैकेज बन गया है जिसे वो किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहते. हाल ये है कि फैंस ‘धुरंधर 2’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यानी ‘धुरंधर’ का बुखार अभी उतरने वाला नहीं है. फिल्म का दूसरा पार्ट 2 बनकर तैयार है और ये 19 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है.
यह भी पढ़ेंः ऑस्कर 2026 की रेस में भारत का जलवा: ‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत 4 फिल्मों ने बनाई जगह
