Home Latest News & Updates IL T20 के फाइनल मैच में भिड़े कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तानी प्लेयर, फिर कुछ हुआ ऐसा; Video Viral

IL T20 के फाइनल मैच में भिड़े कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तानी प्लेयर, फिर कुछ हुआ ऐसा; Video Viral

by Sachin Kumar
0 comment
Kieron Pollard vs Naseem Fight Video

Kieron Pollard vs Naseem Fight Video: IL20 का फाइनल काफी चर्चाओं में रहा. इस दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह के बीच में भिड़ंत हो गई.

Kieron Pollard vs Naseem Fight Video: इंटरनेशनल लीग टी-20 (आईएल T20) का फाइनल मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और एमआई अमीरात के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान डेजर्ट वाइपर्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह और MI एमिरेट्स के कीरोन पोलार्ड के बीच मैदान पर ही भिड़ंत हो गईं. यह घटना MI एमिरेट्स की पारी के 11वें की आखिरी गेंद फेंकने के दौरान हुई. नसीम शाह ने अच्छी लेंथ पर एक गेंद फेंकी, जिस पर कीरोन पोलार्ड कुछ नहीं कर पाए. ये गेंद पोलार्ड के अंदरूनी किनारे पर लगी और पैड पर टकराने के बाद गेंद वापस बॉलर के पास पहुंच गई. इसके बाद शाह ने हंसकर पोलार्ड का मजाक उड़ाने की कोशिश की, जो वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान को पसंद नहीं आई.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दोनों खिलाड़ियों की बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को खुद IL T20 ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 8 लोगों ने कमेंट भी किया है. हालांकि, इस दौरान नसीम शाह को कामयाबी मिली. उन्होंने ने सिर्फ पोलार्ड को आउट किया, बल्कि तीन विकेट लेकर डेजर्ट वाइपर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि गेंद लगने के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब बढ़ें, जहां पर दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. वहीं, बीच बचाव करने के लिए खुद अंपायर को आना पड़ा और दोनों को अलग करना पड़ा. हालांकि, इसके कुछ देर बाद नसीन ने पोलार्ड को आउट कर दिया. इस मुकाबले में पोलार्ड 28 गेंदों में 28 रनों की ही पारी खेल पाए.

नसीम शाह ने कही ये बात

वहीं, IL T20 ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि बीच में चिंगारियां उड़ती हैं! फाइनल कई तरह के इमोशन सामने लाता है, जिसमें नसीम शाह और कीरोन पोलार्ड बीच में फंस जाते हैं. इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद नसीम शाह ने कहा कि फाइनल मैच का दबाव कुछ और होता है. साथ ही बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का टीम की जीत में अहम योगदान होता है. उस दौरान हमारे पास अच्छे विकल्प थे और मैनेजमेंट ने भी उनका सही इस्तेमाल किया. साथ ही सभी ने अपना 100 फीसदी दिया जिसका नतीजा हम सबके सामने है.

46 रनों से डेजर्ट ने जीता मुकाबला

फाइनल मैच में सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइपर्स ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 182 रन लगा दिए, जिसमें कप्तान सैम ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी MI एमिरेट्स 18.3 ओलर में 136 रनों पर सिमट गई. इस दौरान डेविड पायने और नसीम शाह ने 3-3 विकेट चटकाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- ‘बोर्ड ने नहीं किया कुछ भी गलत…’ मुस्तफिजुर को बाहर करने वाले फैसले का इस पूर्व कप्तान ने किया समर्थन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?