India Vs England: लीड्स में इंग्लैंड-भारत के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत अंपायर के पास पहुंचते हैं और गेंद को अपने बॉलगेज से बाहर निकालने की बात करने लगते हैं.
India Vs England: ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड में पहले टेस्ट में जो प्रदर्शन किया है उसकी दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये मैच ऋषभ पंत के लिए भी यादगार हो गया है. दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में वो अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. लेकिन इस मुकाबले के बीच ही उनके लिए एक परेशान करने वाली खबर भी आई है. ऋषभ पंत को फटकार लगी है, वो भी आईसीसी के नियमों के उल्लंघन को लेकर.
क्या थी ऋषभ पंत की गलती?
गौर करने वाली बात है कि लीड्स में इंग्लैंड-भारत के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत अंपायर के पास पहुंचते हैं और गेंद को अपने बॉलगेज से बाहर निकालने की बात करने लगते हैं. एक बार तो अंपायर उनकी बात मानकर ऐसा कर देते हैं लेकिन पंत इससे संतुष्ट नहीं होते हैं. दोबारा पंत ने अंपायर से ऐसा करने को कहा जिसके बाद अंपायर ने उन्हें मना कर दिया. जिसके बाद पंत निराश होकर जोर से गेंद को जमीन पर दे मारते हैं. लग रहा था जैसे ऋषभ अंपायर के मना करने से नाराज थे. आईसीसी ने पंत के इस रवैये को सख्ती से लिया है.
पंत ने स्वीकार की अपनी गलती
जिसके बाद आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ऋषभ को दोषी पाया गया और उन्हें जोरदार फटकार भी लगी है. इसके अलावा अपनी इस हरकत के लिए ऋषभ के खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है. लेकिन खास बात ये है कि उससे ऋषभ को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. पंत को जिस कोड़ ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया है वो लेवल-1 का है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि पंत ने अपनी गलती को भी मान लिया है.
ये भी पढ़ें..IND vs ENG Test Weather: बारिश बिगाड़ेगी खेल, टेस्ट के 5वें दिन छाए रहेंगे बादल; क्या ड्रा होगा मुकाबला?