Home खेल LCT 2024: दिल्ली डेविल्स ने मैदान पर कोलंबो लायंस के उड़ाए होश, 42 रनों से जीता मैच

LCT 2024: दिल्ली डेविल्स ने मैदान पर कोलंबो लायंस के उड़ाए होश, 42 रनों से जीता मैच

by Rashmi Rani
0 comment
Legends Cricket Trophy 2024

Legends Cricket Trophy 2024: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रही है, इसी बीच 18वें मुकाबले में दिल्ली डेविल्स और कोलंबो लायंस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

18 March 2024

Legends Cricket Trophy: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (LCT 2024) के 18वें मुकाबले में दिल्ली डेविल्स ने 42 रनों के अंतर से मात दे दी. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर बना दिया. इसके जवाब में कोलंबो लायंस 6 विकेट खोकर मात्र 147 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में दिल्ली डेविल्स के मोर्ने वान विक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए, इसके लिए मोर्ने को मैन ऑफ द मैच भी मिला.

मोर्ने वान विक ने खेली शानदार पारी

दिल्ली डेविल्स ने टॉस जीत जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी धमाकेदार शुरुआत रही. मोर्ने वान विक और ईशान मल्होत्रा की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की शानदार साझेदारी की. इस पारी का अंत आठवें ओवर में जाकर हुआ जब ईशान मल्होत्रा 25 गेंदों में 40 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद वान विक को कप्तान कैलम फर्ग्यूसन का साथ मिला और दोनों की जोड़ी ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. इस मैच में वान वीक ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली.

DD ने 42 रनों से मुकाबला जीता

वहीं, फर्ग्यूसन ने 21 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली और कोलंबो लायंस को 190 रनों का का टारगेट दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो लायंस की तरफ से बेन डंक ने तेज शुरुआत देने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगे और 8 गेंदों में 22 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद अशरफुल ने 8 और नवरोज मंगल 3 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी तरफ कप्तान 33 गेंदे खेलकर 49 रन बना दिए और टीम का स्कोर 100 के पार ले जाने में कामयाब रहे. लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई जहां 6 विकेट के नुकसान पर 147 रनों तक ही पहुंच पाई और 42 रनों से यह मुकाबला दिल्ली डेविल्स ने जीत लिया.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?