Home Top News मेस्सी के इवेंट में हुई गड़बड़ी के बाद जांच पैनल ने किया स्टेडियम का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

मेस्सी के इवेंट में हुई गड़बड़ी के बाद जांच पैनल ने किया स्टेडियम का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

by Sachin Kumar
0 comment

Messi Event Chaos : पश्चिम बंगाल के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी के बाद पश्चिम बंगाल एक्शन मोड में है और उसने इसके लिए एक जांच कमेटी भी बैठा दी. अब कमेटी जमीनी हकीकत जानने के लिए मौके पर पहुंची है.

Messi Event Chaos : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई गड़बड़ी के बाद गठित की समिति ने जांच की. जांच कमेटी रविवार को ग्राउंड पर पहुंची और जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम ने भारत के सबसे बड़े फुटबॉल मैदानों में से एक स्टेडियम के ऑन ग्राउंड निरीक्षण के दौरान टूटी हुई प्लास्टिक की कुर्सियों, मुड़े हुए मेटल बैरिकेड्स और बिखरी गैलरी की गहन जांच की. अधिकारियों ने आगे कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस असीम कुमार रे के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने अपना निरीक्षण शुरू किया, जहां से मेस्सी ने विवेकानंद युवा भारती प्लेग्राउंड में प्रवेश किया था.

आसपास की गैलरी की जांच

अधिकारियों ने बताया कि इस पैनल में मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी शामिल थे, जिन्होंने 13 दिसंबर के इवेंट के दौरान एंट्री कॉरिडोर, सुरक्षा व्यवस्था और आसपास की गैलरी का भी निरीक्षण किया. एक अधिकारी ने कहा कि नुकसान का अंदाजा लगाने और उस घटनाक्रम को फिर से बनाने के लिए सफाई और मरम्मत का काम रोक दिया गया था. इसके अलावा घटना के वक्त पुलिसकर्मी वेन्यू के कुछ हिस्सों की रखवाली कर रहे थे, क्योंकि पैनल सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ के आने-जाने के पैटर्न की जांच कर रहा था. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों के साथ आए अधिकारियों ने जांच के लिए तोड़फोड़ की सीमा के सबूत इकट्ठा करने के लिए पूरे निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की.

व्यवस्था धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई

आपको बताते चलें कि शनिवार को स्टेडियम में एक शानदार फुटबॉल मैच होने वाला था, लेकिन बड़े पैमाने पर स्थिति हिंसा और अव्यवस्था में बदल गई. मेस्सी की एक झलक देखने को नहीं मिली तो फैंस काफी नाराज हुए थे. मेस्सी को देखने के लिए लोग बहुत दूर से आने के साथ काफी महंगा टिकट भी खरीदा था और उसके बाद भी एक स्टार फुटबॉलर को देख नहीं पाए. इससे फैंस नाराज ने वहां पर मौजूद पूरी व्यवस्था को तहस नहस कर दिया. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कमेटी बनाई है, जो इन कमियों के लिए जिम्मेदारी तय करने और हाई प्रोफाइल इवेंट्स में ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए सुधार के कदम सुझाने का काम सौंपा. इसके लिए अब एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने कुप्रबंधन और सार्वजनिक अव्यवस्था के आरोप में मुख्य आयोजक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- John Cena ने WWE को कहा अलविदा, भावुक होने के बाद फैंस को किया सैल्यूट; देखें Viral Video

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?