Home Latest नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक का खिताब जीतकर लहराया भारत का परचम, कहा- बचपन का सपना साकार

नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक का खिताब जीतकर लहराया भारत का परचम, कहा- बचपन का सपना साकार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Neeraj Chopra

चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने जान जेलेजनी और उसैन बोल्ट जैसे लोगों को गोल्डन स्पाइक जीतते देखा और मैंने भी इसे जीतने का सपना देखा. अब सपना सच हो गया है.

Ostrava (Czech Republic): नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा में मंगलवार को गोल्डन स्पाइक का खिताब जीतकर भारत का परचम लहराया. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह खिताब भारत के नाम किया. नीरज ने पहली बार इस मीट में हिस्सा लिया था. हालांकि नीरज चोपड़ा का अंतिम लक्ष्य टोक्यो विश्व चैंपियनशिप है. मालूम हो कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप इस साल 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित की जाएगी. चोपड़ा ने मंगलवार को विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड इवेंट में 85.29 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो का प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया.

कहा-चेकिया में भाला फेंक बहुत लोकप्रिय

चोपड़ा ने कहा कि मैं आज अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं, लेकिन मैंने जो ट्रॉफी जीती है, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं बचपन में इस प्रतियोगिता को बहुत देखता था. मैंने जान ज़ेलेज़नी और उसैन बोल्ट जैसे लोगों को गोल्डन स्पाइक जीतते देखा और मैंने भी इसे जीतने का सपना देखा. अब सपना सच हो गया है. हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में बढ़त बनाई, लेकिन चोपड़ा ने स्वीकार किया कि वे अपनी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे, खासकर भीड़ से भरे दर्शकों के सामने. कहा कि मुझे पता है कि चेकिया में भाला फेंक बहुत लोकप्रिय है. हमें दर्शकों से जो समर्थन मिल रहा था, वह अविश्वसनीय था. मैं बस यही चाहता हूं कि मैं उनके लिए बेहतर प्रदर्शन कर पाता. चोपड़ा ने ने मई में दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहते हुए मायावी 90 मीटर का निशान पार किया था.

बेंगलुरू प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित

चोपड़ा ने तीसरे राउंड में फाउल और 83.45 मीटर के दूसरे थ्रो के साथ शुरुआत करने के बाद जीत दर्ज की. उन्होंने अंतिम राउंड में एक और फाउल से पहले 82.17 मीटर और 81.01 मीटर के साथ पीछा किया. अपने उच्च मानकों के अनुसार मामूली अंक के बावजूद 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीज़न में अपनी मजबूत फॉर्म जारी रखी, पेरिस में डायमंड लीग में जीत हासिल की. उनका अगला मुकाबला 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में होगा, जहां एंडरसन पीटर्स और थॉमस रोहलर के भी प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है. मालूम हो कि चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और 2024 पेरिस में रजत जीता था. उन्होंने अपने कोच जेलेजनी की काफी प्रशंसा की. विश्व चैंपियनशिप के अलावा चोपड़ा 5 जुलाई को बेंगलुरू में होने वाली क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता को लेकर भी उत्साहित हैं. चोपड़ा ने कहा कि 5 जुलाई को भारत में अंतरराष्ट्रीय एथलीटों के साथ मेरी पहली गंभीर प्रतियोगिता होगी. कहा कि अब भारत में लोग क्रिकेट के अलावा अब अन्य खेलों को भी पहचानने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः 371 रन नहीं बचा सकी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने जीता एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मुकाबला

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00