Beautiful Palazzo Designs: आप भी हर दिन बेसिक प्लाजो पहनकर उब चूकि है, तो अब वक्त आ गया है अपने फैशन स्टाइल को बदलने का.
Beautiful Palazzo Designs: अगर आप भी रोज वही सिंपल प्लाजो पहन-पहन कर बोर हो चुकी हैं तो अब समय है अपने वार्डरोब को कुछ नए और फैंसी प्लाजो डिजाइनों से सजाने का. कुर्ती के साथ ये डिजाइन आपको मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देंगे और आपका ओवरऑल एथनिक आउटफिट और भी शानदार दिखेगा. आइए जानते हैं इन बेहतरीन प्लाजो डिजाइन के बारे में.
साइड कट प्लाजो

अगर आपकी कुर्ती सिंपल है और उसमें बॉर्डर या लेस लगी है, तो साइड कट वाला प्लाजो डिजाइन ट्राई करें. साइड कट के आसपास लेस या गोटा लगवा कर इसे और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है.
स्टाइलिश प्लाजो डिजाइन

अगर आपकी कुर्ती हैवी है, तो सिंपल प्लाजो डिजाइन बेस्ट रहेगा. ये प्लाजो आपके सूट को बैलेंस करेगा और लुक को ग्रेसफुल बनाएगा.
मॉडर्न प्लाजो डिजाइन

अगर कुर्ती के साथ मॉर्डन लुक चाहिए तो इस तरह का प्लाजो चुनें, जिसे आप टी-शर्ट या टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. यह डिजाइन फ्यूजन लुक देता है.
यूनीक प्लाजो डिजाइन

गर्मियों के लिए कम्फर्ट और स्टाइल का कॉम्बो चाहिए तो इस तरह का यूनीक प्लाजो डिजाइन परफेक्ट है. हल्का-फुल्का फैब्रिक और यूनीक कटिंग आपको स्टाइलिश दिखाएगी.
बो डिजाइन बॉटम वियर

अगर आपको फिटेड प्लाजो पसंद है तो बो डिजाइन वाला प्लाजो ट्राई करें. इसके फ्रंट पर छोटे-छोटे बो इसे क्यूट और ट्रेंडी लुक देते हैं.
फ्रिल प्लाजो डिजाइन

अगर आप थोड़ा फेमिनिन टच चाहती हैं तो फ्रिल्स वाला प्लाजो बेस्ट रहेगा. यह आपके सिंपल सूट को एक स्टेटमेंट लुक देगा.
धागा वर्क प्लाजो डिजाइन

धागे या कढ़ाई से सजा प्लाजो एथनिक लुक के लिए शानदार है. इसे सिंपल कुर्ती के साथ पहनें और स्टाइलिश दिखें.
यह भी पढ़ें: Latest Backless Kurti Design: बैकलेस कुर्ती के ये 4 डिजाइन आपके लुक में लगाएंगे चार चांद, ऐसे चुनें परफेक्ट स्टाइल