Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कपतान विराट कोहली आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं उनके रिकॉर्ड के बारे में.
Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट का नाम भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल है फिर चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी-20, तीनों ही फॉर्मेट में उनका बल्ला बोलता है. विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड विजेता बनी थी उसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला और फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके इस खास मौके पर चलिए देखते हैं चीकू से वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बनने का सफर.
विराट कोहली का रिकॉर्ड
बता दें कि विराट कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 550 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं. उनके इस करियर में कोहली के नाम 82 शतक हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं. वहीं पहले नंबर पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 शतक लगा चुके हैं.
विराट का विराट रन
ऐसे में विराट कोहली के BCCI की तरफ से एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें विराट के क्रिकेटिंग रिकॉर्ड और उनके करियर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है. विराट अपने क्रिकेटिंग करियर में अब तक 553 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें कोहली ने 27,673 रन का बड़ा स्कोर हासिल कर लिया है. इतना ही नहीं कोहली ने इंटरनेशनल करियर में कुल 82 शतक और 144 अर्धशतक लगाए हैं.
2008 में किया था डेब्यू
विराट कोहली ने साल 20 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पहले तो उन्हें उनके फैन्स चीकू के नाम से बुलाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें एक नए नाम से बुलाया जा रहा है. उन्हें उनके चाहमे वाले GOAT नाम से पुकारते हैं जिसका मतलब है Greatest of All Time. इसके लगभग 4 सालों के अंदर ही वह वनडे टीम के अहम हिस्सा बन गए. वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि 2012 में विराट कोहली ने खुद की फिटनेस पर काम करना शुरू किया और कुछ ही समय में वह दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर के रूप में दुनिया के सामने आए.
यह भी पढ़ें: IND W vs SA W Final : तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम, इतिहास रचने को…
ICC ट्रॉफी में नहीं जीत पाई विराट की टीम
साल 2014 में टेस्ट टीम की कमान मिलने के बाद उन्होंने टीम को विदेशी सरजमीं पर भारत को जीतना सिखाया. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची. विराट के नाम इंटरनेशनल करियर में तीन ICC ट्रॉफी हैं. विराट आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2011, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013, ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को उसकी जमीं पर हराया. विराट भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया जहां 40 में उन्होंने जीत हासिल की है.
वनडे क्रिकेट में विराट का शानदार रिकॉर्ड
वहीं अगर वनडे क्रिकेट में विराट के रिकॉर्ड की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. वनडे में विराट अब तक 305 मैचों की 293 पारियों में 57.71 के औसत से 14255 रन बना चुके हैं. वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट दूसरे नंबर पर है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 51 शतक आए हैं और वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दौरान वह 75 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं.
टेस्ट और टी-20 में विराट का रिकॉर्ड
टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो वहां टेस्ट में विराट ने अपने करियर में कुल 123 मुकाबला खेला है और वहां उनके बल्ले से 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे. वहीं टी-20 में उन्होंने 125 मैचों में 48.69 के औसत से 4188 रन बना पाए थे. इस फॉर्मेट में वह एक शतक और 38 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: Palash Muchhal Shared Photo: भारत की जीत पर पलाश मुच्छल ने कुछ इस तरह जताई खुशी, फोटो शेयर कर दिखाया…
