India vs England Test: बारिश की वजह से रूका मैच का रोमांच, क्या मौसम खराबी से बेनतीजा रहेगा ये टेस्ट?
India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बारिश ने बड़ी बाधा डाल दी है. जैसे ही इंग्लैंड की पारी शुरू हुई, बारिश ने खेल रोक दिया. आइए जानते हैं अगले तीन दिन लीड्स में मौसम कैसा रहेगा और क्या मैच का नतीजा प्रभावित हो सकता है.
बारिश ने रोका खेल, इंग्लैंड की पारी टली
भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टेस्ट का रोमांच जारी था. भारत ने पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 359 रन बनाए. दूसरे दिन भी टीम इंडिया की पारी अच्छी रही लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली. 41 रन के भीतर भारत के 6 विकेट गिर गए और पूरी टीम 471 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की पारी शुरू होते ही बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैदान पर कवर्स डालने पड़े.

तीसरे दिन कैसी रहेगी बारिश की आशंका?
एक रिपोर्ट के मुताबिक लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी दोपहर के बाद झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेताया है कि बारिश का दौर छोटे-छोटे अंतराल में चलता रह सकता है, जिससे खेल में रुकावटें आती रहेंगी.
चौथे और पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम?
चौथे दिन भी लीड्स में मौसम खराब रहने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन शाम के समय बारिश मैच को खराब कर सकती है. हालांकि राहत की बात यह है कि पांचवें दिन मौसम विभाग ने फिलहाल आसमान साफ रहने की संभावना जताई है.
बारिश बदलेगी मैच की दिशा?
पहले दिन का खेल पूरी तरह बारिश से बेअसर रहा लेकिन दूसरे दिन बारिश और मौसम की नमी ने पिच की चाल बदल दी. भारत की मजबूत स्थिति अचानक कमजोर हो गई. अब बारिश का असर गेंदबाजों को मदद दे सकता है और मैच के नतीजे पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है.
नजरें मौसम पर टिकीं
भारत-इंग्लैंड दोनों टीमों और फैंस की नजर अब लीड्स के आसमान पर टिकी हैं. क्या बारिश टेस्ट का रोमांच खत्म करेगी या आखिरी दिन का खेल परिणाम देगा, ये देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री, तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला, ट्रंप का बड़ा बयान