Rashid Khan: राशिद खान ने पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन से बातचीत में कई खुलास किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने ही देश में बुलेट प्रूफ कार में घूमते हैं.
Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने देश में रोजमर्रा की जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन से एक खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने देश में पर्सनल सिक्योरिटी के लिए बुलेटप्रूफ कार का यूज करना पड़ता है और उनकी इस बात को सुनकर खुद पीटरसन भी हैरान हो गए. जब केविन पीटरसन ने राशिद से पूछा कि अफगानिस्तान में उनकी रोज की जिंदगी कैसी होती है, इस सवाल को जवाब देते हुए राशिद ने कहा कि मैं सामान्य कार से सफर नहीं करता हूं और यह सिर्फ सिक्योरिटी की वजह से नहीं है बल्कि देश के हालातों को ध्यान में रखकर ऐसा करना पड़ता है. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि ये सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है.
गलत पर कुछ भी हो सकता है
राशिद खान ने कहा कि सुरक्षित कार में सफर करने का मतलब यह भी नहीं है कि कोई मुझे मारने के लिए आ रहा है. हां लेकिन यह जरूर है कि गलत जगह और गलत समय पर कुछ भी हो सकता है. कई दफा ऐसा होता है कि फैंस जबरदस्ती कार भी खोलने की कोशिश करते हैं. राशिद खान ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी बुलेटप्रूफ कार खासतौर पर उनके लिए बनाई गई है, लेकिन यह व्यवस्था अफगानिस्तान में काफी असामान्य मानी जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने इसको खासतौर से बनवाया है, लेकिन यहां पर लोग ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं और यह अफगानिस्तान में एक सामान्य बात हो गई है. इस जवाब को सुनने के बाद पीटरसन ने बस इतना ही कहा कि यह स्थिति काफी आकर्षित है.
दुनिया और घर में बहुत ज्यादा फर्क
राशिद खान की यह बाते सुनने के बाद अफगानिस्तान और विश्व के अन्य देशों की स्थिति में कितना अंतर है यह सुनने लायक है. नंगरहार प्रांत में जन्म राशिद ने युद्धग्रस्त हालातों के बीच क्रिकेट सीखा और बहुत कम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख दिया. इसके अलावा उनका इंडियन प्रीमियर लीग में तो जलवा रहता है और वह डेथ ओवर में भी कमाल की गेंदबाजी करते हैं. वे अफगानिस्तान के सबसे कम्र के कप्तान बने और धीरे-धीरे दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों की लिस्ट में शामिल है. वर्तमान में राशिद खान आईपीएल, बिग बैश लीग, द हंड्रेड और कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं और अपना हुक्म का इक्का जमा चुके हैं. इसके अलावा राशिद खान दुबई को अपना दूसरा घर मानते हैं, जो अफगानिस्तान के काफी नजदीक है और भारत को भी काफी करीबी देश मानते हैं.
कैसा है राशिद का अंतरराष्ट्रीय करियर
राशिद खान ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू 18 अक्टूबर, 2015 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था और उस वक्त उनकी उम्र मात्र 17 साल थी. साथ ही उनका इस फॉर्मेट में प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में तब उभरे जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट झटकने का काम किया था और वह वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए थे. साथ ही 2019 में विश्व कप क्वालीफायर के दौरान उन्होंने पहली बार एक वनडे मैच में कप्तानी की और उस वक्त उनकी उम्र 19 वर्ष थी. इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे कम उम्र के कप्तान बनने का रिकॉर्ड भी उनके पास ही है. दूसरी तरफ उन्होंने साल 2018 में वनडे और T20 में गेंदबाजों के लिए ICC प्लेयर की रैंकिंग में टॉप पहुंचकर इतिहास रच दिया था. वह सिर्फ न गेंदबाजी में बल्कि शानदार बल्लेबाजी करने को लेकर भी सुर्खियां बंटोरने का काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज के बाद क्या T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होंगे पैट कमिंस? 2023 में बनाया था चैंपियन; अब लटकी तलवार
