Home खेल टेस्ट कप्तान बने गिल तो टूट गया इस खिलाड़ी का दिल? सीनियर प्लेयर ने बयान से चौंकाया

टेस्ट कप्तान बने गिल तो टूट गया इस खिलाड़ी का दिल? सीनियर प्लेयर ने बयान से चौंकाया

by Live Times
0 comment
शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

Ravindra Jadeja on Captaincy: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट के कई दिग्गजों ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक बताया है. अहम ये है कि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की अनदेखी कर बीसीसीआई ने कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा है. हालांकि, सीनियर्स प्लेयर्स के ऊपर गिल को मिली प्रॉयरिटी पर काफी डिबेट भी देखने को मिली थी. इसी बहस के बीच अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कप्तानी पर अपनी राय दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऑलराउंडर जडेजा ने कहा कि वो किसी टाइम भारत की टेस्ट कप्तानी का जिम्मा मिलने को पसंद करेंगे. जडेजा ने कहा कि अपने काफी लंबे करियर में उन्होंने कई कैप्टन्स के अंडर इस रोल और इसकी भूमिका को समझा है. बता दें कि जहां शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है.

किससे बातचीत में जडेजा ने जताई इच्छा?

36 वर्षीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन से यूट्यूब चैट के दौरान कप्तानी करने की इच्छा जताई है. अश्विन ने अपने पुराने साथी जडेजा से पूछा कि क्या वो टेस्ट कप्तानी करना चाहते हैं तो जडेजा ने कहा, “हां, निश्चित रूप से. पिछले कई सालों में मैं कई कैप्टन्स के अंडर खेला हूं. उन सभी कैप्टन्स के माइंडसेट को अच्छी तरह से जानता हूं. मुझे ये अच्छी तरह से पता है कि प्लेयर्स को क्या चाहिए और उनका माइंडसेट क्या है.” रविचंद्रन अश्विन से यूट्यूब चैट में रवींद्र जडेजा ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखे लीडरशिप के लेसन्स को भी काफी विस्तार से बताया. बता दें कि रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ खेले तीनों फॉर्मेट्स में कई खास लम्हों को जिया है वहीं वो इंडियन प्रीमियर लीग में भी धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स से खेले हैं.

एमएस धोनी पर कही बड़ी बात

रवींद्र जडेजा ने चैट में टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के साथ बिताए पलों को भी बताया. जडेजा बोले, ” टीम को चलाने के लिए हर कैप्टन की सोच और उनका माइंडसेट डिफरेंट होता है. मैं क्रिकेट के हर फॉर्मेट में माही के अंडर खेला हूं. धोनी की सोच काफी सरल है. धोनी की गेम की समझ भी काफी अलग है. अगर धोनी को पता होता है कि कोई बैट्समैन किसी एक एरिया में स्कोर कर सकता है तो फील्डर को उसी डायरेक्शन में रखते हैं.”

ये भी पढ़ें- इंग्‍लैंड दौरे के लिए अपनी जगह नहीं बना पाए Shreyas Iyer, हेड कोच का आया बयान; फैन्स नाराज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00