Pastel Color Saree: पेस्टल कलर्स काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. आज आपके लिए नए डिजाइन की पेस्टल करल साड़ियां लेकर आए हैं.
29 May, 2025
Pastel Color Saree: काफी टाइम से पेस्टल कलर के सूट, साड़ी और लहंगे मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं. जिस हिसाब से इन रंगों की डिमांड बढ़ रही है, उससे लगता है कि आगे भी पेस्टल करल फैशन में ही रहेंगे. अगर आप भी हर फंक्शन में भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो फिर पेस्टल कलर पहनना शुरू कर दें. हल्के रंगों वाली ये साड़ियां अब नए नए डिजाइन में आ चुकी हैं. ऐसे में आज आपके लिए पेस्टल कलर की साड़ियों का नया कलेक्शन लेकर आए हैं.

सिल्क साड़ी
गोल्डन पेस्टल कलर की सिल्क साड़ी में कृति सेनन का रूप और निखर रहा है. आप भी इस तरह की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और गोल्ड जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आइवरी कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया.

सीक्वेंस साड़ी
करिश्मा तन्ना का ये साड़ी लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा. यहां उन्होंने ब्लश पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. आप भी इस तरह के पेस्टल कलर पहनेंगी तो और हसीन लगेंगी.
यह भी पढ़ेंःगर्मियों में पहनें ये स्लीवलेस कॉटन कुर्ती, स्टाइल के साथ कंफर्ट भी मिलेगा पूरा

लहरिया साड़ी
पिंक और व्हाइट कलर की लहरिया साड़ी में कृति खरबंदा का लुक देखने लायक है. उन्होंने इस लाइट कलर की साड़ी को मैचिंग पिंक वी नेक ब्लाउज के साथ पहना.

चिकनकारी साड़ी
चिकनकारी साड़ियां बहुत ट्रेंड में रहती हैं. इन्हें पहनकर रॉयल लुक मिलता है. आप आइवरी कलर की चिकनकारी साड़ी पहनकर एलिगेंट और रॉयल लग सकती हैं.

ऑर्गेंजा साड़ी
संजीदा शेख की तरह आप भी इस समर वेडिंग सीजन में पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं. स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ आप इस तरह का फ्रेश लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लंबी लड़कियों पर बहुत अच्छी लगेंगी ये साड़ियां, पहनकर Deepika Padukone से नहीं दिखेंगी कम
