IND vs ENG 1st Test Day 5 Leeds Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन आज के मैच पर बारिश का खतरा दिख रहा है.
IND vs ENG 1st Test Day 5 Leeds Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान इंडियन टीम ने अंग्रेजों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल करने के लिए 350 रन बनाने हैं और भारत को चाहिए कि वह पूरी टीम को आउट करे. लेकिन आज के मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अगर बारिश होती है तो क्या होगा पिच का हाल? इसका फायदे किस टीम को मिलेगा आइए जानते हैं.
कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
यहां पर आपको बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए 471 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने 465 रनों की पारी खेली. इस दौरान इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 106 रन बनाए. इसके साथ हैरी ब्रूक ने 99 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी के तहत भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े जिसके बाद से कुल 364 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : बुमराह ने चटकाए 3 विकेट, अंग्रेजों का हुआ बुरा हाल; इस खिलाड़ी का हालत पस्त
मुकाबले पर मौसम का खतरा
सब कुछ सही रहने के बाद भी लीड्स में आज बारिश का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, जब मैच शुरू होने का समय होगी उस समय बारिश की संभावना करीब 20 प्रतिशत है. इसके अलावा इस समय हवाएं 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इसका सीधा फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता है, क्योंकि गेंद ज्यादा स्विंग होगी. वहीं, दूसरे और तीसरे सेशन के दौरान भी बारिश का अनुमान जाताया जा रहा है.
क्या है भारत का रिकॉर्ड ?
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने लीड्स में आखरी टेस्ट मैच साल 2002 में जीता था. वहीं, साल 2018 से इंग्लैंड ने कोई टेस्ट हारा नहीं है ना ही ड्रा खेला है. हालांकि, इस बार इंडियन टीम के पास भी जीत हासिल करने का शानदार मौका है.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : पहले ही दिन गिल-जायसवाल का कमाल, इंग्लैंड की धरती पर भरी हुंकार; खेली शतकीय पारी