Home खेल ‘सर आपको कैसे आउट करना है…’ रोहित शर्मा से बच्चों ने किया कमाल का सवाल; हिटमैन ने दिया ये जवाब

‘सर आपको कैसे आउट करना है…’ रोहित शर्मा से बच्चों ने किया कमाल का सवाल; हिटमैन ने दिया ये जवाब

by Sachin Kumar
0 comment
Rohit Sharma Children Conversation Viral Video

Rohit Sharma Viral Video : रोहित शर्मा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और खासकर अपनी बातों को लेकर तो वह वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में वह बच्चों के साथ बातचीत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

Rohit Sharma Viral Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालीफाइयर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ है. एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस जीतकर इस मंच पर पहुंची है तो वहीं पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे हिटमैन को घेरकर उनसे मजेदार सवाल कर रहे हैं. बच्चों ने रोहित से पूछा कि सर आपको कैसे आउट किया जा सकता है? इस पर रोहित शर्मा ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया है.

बच्चों का सवाल हुआ जमकर वायरल

मामला यह है कि मुंबई इंडियंस (MI) के छोटे-छोटे फैंस पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को घेरकर खड़े हैं और इस दौरान उन बच्चों में से एक नन्हें बच्चे ने हिटमैन से पूछा कि आपको कैसे आउट किया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि नहीं, वो नहीं हो सकता है. बता दें कि रोहित शर्मा का यह सीजन शानदार बीत रहा है और वह मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने अभी 14 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.53 की औसत 410 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी ठोके हैं. रोहित शर्मा अपने पहले मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीरो पर आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए थे.

जरूरत पड़ने वाली खेली शानदार पारी

वह अपनी सात पारियों में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि, जब चेन्नई के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेला गया तो उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की तूफानी पारी खेली. साथ ही मुंबई ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा और मैच जीताने का काम किया. वहीं, गुजरात के खिलाफ उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रन ज़ड़ दिए थे. इसके अलावा हिटमैन आईपीएल के इतिहास में 300 छक्के मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही अभी तक सबसे ज्यादा क्रिस गेल (357 छक्के) मारे हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने आईपीएल में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL: अगर बारिश की भेंट चढ़ा मुंबई और पंजाब का मैच तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री? जानें रूल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?