Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर एक बार फिर मौसम ने मिजाज बदल दिया है. इस कड़ी में कई इलाकों में धूल भरी आंधी के बाद बारिश से गर्मी से राहत मिली है.
Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से आराम मिली है. लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे जिसके बाद से बारिश हुई है.
इन जगहों पर हुई बारिश
राजधानी दिल्ली में करीब 65 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चली और फिर बारिश हुई. इसके साथ-साथ आसपास के इलाकों का भी यहीं हाल रहा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के करीबी इसाकमैन का नाम वापस लिया, जल्द होगा NASA के नए चीफ का एलान
मौसम विभाग ने जताया था अनुमान
यहां आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई थी. आंधी और बारिश के चलते लोगों को गर्मी सेआराम मिला है. सुबह से ही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे जिससे राहत मिली है. तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके पहले भी हुई थी बारिश
इसके पहले भी शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं. वहीं, इस दौरान नजफगढ़ में हवा की रफ्तार 46 किलोमीटर प्रति घंटा, नारायणा में 41 किलोमीटर प्रति घंटा, पीतमपुरा में 31 किलोमीटर प्रति घंटा, पालम में 56 किलोमीटर प्रति घंटा और प्रगति मैदान में 48 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें:तेज प्रताप ने माता-पिता के लिए इमोशनल पोस्ट किया शेयर, जयचंद लोगों से सतर्क रहने की दी हिदायत
