Highest Pid Suth Idian Atress: आज आपके लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 5 एक्ट्रेसेस की लिस्ट लेकर आए हैं.
1 June, 2025
Highest Pid Suth Idian Atress: इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों की बातें होती हैं. साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त बिजनेस करती हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि वहां के एक्टर्स भी काफी चर्चा में रहते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 5 एक्ट्रेसेस की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें पहले नंबर पर रश्मिका मंदाना का नाम आता है. वो साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. यहां जानें बाकी हसीनाओं के बारे में भी.

रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ की सक्सेस के बाद रश्मिका मंदाना की डिमांड साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी बढ़ी है. इसके बाद उन्होंने ‘एनिमल’ और ‘छावा’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ दीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ‘पुष्पा 2’ के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस मिली. वहीं, ‘सिकंदर’ के लिए रश्मिका ने 13 करोड़ रुपये चार्ज किए.

तृषा कृष्णन
‘खट्टा मीठा’ और ‘पोन्नियिन सेल्वम’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. तृषा अपनी आने वाली मूवी ‘विश्वंभरा’ के लिए 12 करोड़ो रुपये फीस ले रही हैं.

नयनतारा
शाहरुख खान की ‘जवान’ की लीड एक्ट्रेस नयनतारा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हसीनाओं में से एक हैं. वो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. पिछले साल नेटफ्लिक्स ने नयनतारा पर बनी डॉक्यूमेंट्री को 25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ेंः वीकेंड पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, धूप में नहीं निकलना बाहर तो OTT देखें ये नई फिल्में और सीरीज

सामंथा रूथ प्रभु
सामंथा रूथ प्रभु का नाम साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक फिल्म के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. आपको बता दें कि सामंथा ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के ज़रिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं.

अनुष्का शेट्टी
‘बाहुबली’ की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का ने ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट के लिए 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए थे. साल 2017 में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली 2’ दुनियाभर में बड़ी हिट रही.
