Home खेल WWE SmackDown के मुकाबले में मचा हल्ला! जायंट स्टार को हराकर चैंपियन ने फिर जीता खिताब

WWE SmackDown के मुकाबले में मचा हल्ला! जायंट स्टार को हराकर चैंपियन ने फिर जीता खिताब

by Sachin Kumar
0 comment
WWE SmackDown 41 Nia Jax vs Tiffany Stratton

WWE SmackDown 41 : WWE SmackDown में यह हफ्ता काफी रोमांचित भरा रहा, क्योंकि इस दौरान टिफनी स्ट्रैटन और निया जैक्स के बीच में शानदार मैच देखने को मिला.

WWE SmackDown 41 : डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन टूर्नामेंट काफी शानदार रहा और इसकी एक वजह मेन इवेंट का मैच रहा था. टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) और निया जैक्स (Nia Jax) के बीच WWE विमेंस टाइटल को लेकर शानदार भिड़ंत हुईं.

इस मुकाबले में सबसे ज्यादा बवाल कटा और अंत में स्ट्रेटन की जीत हो गई. निया को काफी समय से टिफनी के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप के लिए कोई परफेक्ट मैच खेलने को नहीं मिला था. लेकिन SmackDown के आखिरी मुकाबले में जेड कार्गिल को हराकर यह अवसर हासिल कर लिया था कि निया अब टिफनी के खिलाफ रिंग में दिखेंगी.

यह भी पढ़ें- दुनिया की वह ब्यूटीफुल रेसलर जिन्होंने रिंग के बाहर लोगों का दिल जीता, सोशल मीडिया पर है मिलियन में फॉलोअर्स

मैच के बीच नेओमी ने डाला दखल

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने काफी समय के बाद ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो में मैच बुक कर दिया गया था. इसके साथ ही जब टिफनी स्ट्रैटन और जैक्स को खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने फैंस को काफी प्रभावित किया. इस दौरान काफी मोमेंट्स बहुत रोमांच भरे रहे.

इसी बीच नेओमी ने दखल देने का काम किया और वह स्टील चेयर लेकर आईं. इसके बाद तुरंत जेड कार्गिल ने हमला कर दिया और वह उन्हें पीटने के बाद चली गईं. इसके बाद निया और टिफनी के बीच मैच फिर जारी हो गया. अंत में निया ने अनालेटर लगाकर पिना किया और अंतिम समय में टिफनी ने मोमेंट में रोप को टच करने के बाद खुद को बचाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- Zelina Vega ने किया अपने ड्रीम मैच का खुलासा, रेसलर ने बताया वह किसका चाहती हैं सामना

कार्गिल के साथ टिफनी की छिड़ी जंग

मैच के दौरान निया को गुस्सा आया और वह चैंपियनशिप लेकर रिंग को छोड़कर जाने लगीं. इसी बीच रेफरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह फिर चैंपियनशिप वापस की. इसी बीच रिया ने स्टील चेयर लेकर आईं और उससे टिफनी स्ट्रैटन को मारने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान टिफनी ने उन्हें ड्रॉपकिक दे दी. इसके अगले ही पल स्ट्रैटन ने प्रिटिएस्ट मूनसाल्ट लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली और खिताब भी अपने नाम कर लिया. बीते कुछ दिनों से टिफनी और कार्गिल के बीच में दुश्मनी के संकेत मिल रहे हैं. फिलहाल के लिए टिफनी ने SmackDown में जीत के साथ अब निया जैक्स के साथ अपनी स्टोरी को खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Liv Morgan की कब होगी WWE में वापसी, डेट हुई लीक; जानें पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?