पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए पीएम मोदी ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी को जमकर घेरा था और अब ममता बनर्जी ने उन पर पलटवार किया है.
PM Modi Vs CM Mamata Banerjee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई मुद्दों पर एक-दूसरे को अक्सर घेरते हुए दिखाई देते हैं. भारतीय राजनीति में दोनों ही नेता अक्सर एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई देते हैं. कई मुद्दों पर पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली है. चाहे 2024 का लोकसभा चुनाव हो या पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव हो दोनों ही नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिली है. एकबार फिर दोनों नेता आमने-सामने हैं और निशाना साध रहे हैं. इस बार ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर पर घेरा है.
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मुद्दे पर घेरा है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा, “केंद्र ने कई राज्यों के आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए (सैन्य हमले) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है.” बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुभारंभ के बाद पश्चिम बंगाल में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए, पीएम ने सिंदूर के साथ क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध का हवाला दिया, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को मजबूत करने के लिए दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले पारंपरिक अनुष्ठान ‘सिंदूर खेला’ का जिक्र किया गया.
सर्दलीय डेलीगेशन का किया जिक्र
ममता बनर्जी ने कहा, “ये काफी निराशा भरा है कि पीएम मोदी ने ऐसे समय में पश्चिम बंगाल की आलोचना की है जब सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं.” पीएम मोदी को न सिर्फ बंगाल सरकार की आलोचना करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घेरा है बल्कि तृणमूल कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार कई पोस्ट करके निशाना साधा है. पीएम मोदी ने बंगाल की धरती से राज्य सरकार को घेरा था जिसपर टीएमसी भड़क गई और पीएम मोदी के वार पर करारा पलटवार किया है. अहम ये है कि पश्चिम बंगाल को परियोजना की सौगात देकर पीएम मोदी सीधे बिहार रवाना हो गए जहां उन्होंने पटना में रोड शो किया और लोगों ने उन पर फूल बरसाए. एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक पीएम मोदी ने रोड शो किया. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
ये भी पढ़ें- ‘गरीबों का हक छीन रही ममता सरकार’, बंगाल की धरती से पीएम मोदी का TMC पर बड़ा हमला
