Shikhar Dhawan Summoned By ED : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Shikhar Dhawan को ED ने समन किया है. उन्होंने ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ के लिए बुलाया है.
Shikhar Dhawan Summoned By ED : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने समन किया है. बेटिंग ऐप 1xBet में सुरेश रैना के बाद से आज धवन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है. शिखर धवन को प्रचार से जुड़ी अपनी भूमिका को स्पष्ट करने के लिए पेश होने को कहा गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के लिए ED फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों को तलब कर रही है.
Shikhar Dhawan की आज होगी पेशी
यहां पर बता दें कि ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को प्रचार गतिविधियों में अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए पेश होने और जांच में शामिल होने के लिए कहा है. शिखर धवन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ फोटो वायरल हुई थी, जिससे उनका नाम ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स में जोड़ा जा रहा है. जांच एजेंसी को इस बात का शक है कि धवन का इस ऐप से सबंध इनके विज्ञापनों और प्रमोशन से रहा है. इस दौरान ED उनसे पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें: Diamond League में एक बार फिर गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, नहीं दिखा जादू; जाने उनका रिकॉर्ड
सुरेश रैना से भी हुई पूछताछ
गौरतलब है कि शिखर धवन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि बेटिंग ऐप ने बीते साल दिसंबर में सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया था. इसके बाद से इन सितारों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.
केंद्र सरकार ने पारित किया नया कानून
केंद्र सरकार की ओर से सभी तरह की ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म बंद करने के लिए नए कानून को पारित किया था. गौरतलब है कि धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला साल 2022 में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2024 में IPL खेलने के बाद शिखर ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ का RR के साथ सफर खत्म, कोच पद से दिया इस्तीफा; एक सीजन के बाद छोड़ी टीम
