Home Top News Diamond League में एक बार फिर गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, नहीं दिखा जादू; जाने उनका रिकॉर्ड

Diamond League में एक बार फिर गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, नहीं दिखा जादू; जाने उनका रिकॉर्ड

by Live Times
0 comment
Diamond League Final

Diamond League Final: स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर से गोल्ड से चूक गए हैं.

Diamond League Final: डायमंड लीग 2025 का फाइनल मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेला गया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान सबकी निगाहें उनपर ही टिकी हुई थी, लेकिन एक बार फिर वह गोल्ड जीतने से चूक गए हैं. उन्होंने साल 2022 में डायमंड लीग में गोल्ड जीता था, उसके बाद से वह तीसरी बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा है. इस बार डायमंड लीग का खिताब जर्मनी के जूलियन वेबर ने जीता है. वहीं, नीरज ने दूसरे राउंड में 91.51 का थ्रो किया.

क्या रहा नीरज चोपड़ा के थ्रो का रिकार्ड

इस दौरान नीरज पहले से ही लय में नहीं दिखाई दे रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि नीरज ने पहले राउंड में 84.35 मीटर का थ्रो किया तो वहीं, दूसरे राउंड में उन्होंने 82 मीटर का थ्रो करने में सफल रहे, लेकिन तीसरे, चौथे और 5वें राउंड के मुकाबले में नीरज ने फाउल कर दिया. इसके साथ ही छठे राउंड में 85.01 मीटर का थ्रो करने के साथ ही नीरज ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के सभी क्रिकेट फॉर्मेट को कहा अलविदा, पोस्ट किया भावुक नोट; फैन्स दुखी

नीरज का डायमंड लीग टूर्नामेंट में प्रदर्शन

गौरतलब है कि साल 2020 टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भारत का नाम ऊंचा करते हुए गोल्ड जाता था. वह पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने डायमंड लीग में गोल्ड जीता है. इसके बाद से उन्होंने साल 2022 में इतिहास रचा था, उसके बाद से लगातार 3 बार (2023 Eugene, 2024 Brussels, 2025 Zurich) में सिल्वर जीता है.

पिछले साल 1 सेंटीमीटर से मिली थी

यहां पर बता दें कि नीरज चोपड़ा डायमंड लीग साल 2024 में खिताब जीतने से सिर्फ 1 सेंटीमीटर से चूक गए थे, जिसमें उन्हें ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने 87.87 मीटर का थ्रो किया था.

यह भी पढ़ें: R Ashwin ने किया IPL से संन्यास का एलान, Retirement पोस्ट में कई बातों का किया जिक्र

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?