Home Top News एक ही दिल कितनी बार जीतोगे गिल! भारतीय कप्तान अब दिग्गजों की इस रिकॉर्ड बुक में हुए शामिल

एक ही दिल कितनी बार जीतोगे गिल! भारतीय कप्तान अब दिग्गजों की इस रिकॉर्ड बुक में हुए शामिल

by Vikas Kumar
0 comment
Shubman Gill

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की शानदार पारी के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस रिकॉर्ड लिस्ट में सिर्फ नौ बल्लेबाज ही हैं.

Team India Captain Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में दिल जीत लेने वाली पारी खेली और शानदार रिकॉर्ड बनाए. पहली पारी में डबल हंड्रेड और दूसरी पारी में हंड्रेड करने वाले गिल ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अबतक सिर्फ नौ बल्लेबाज ही टेस्ट की दोनों पारियों में से किसी एक में शतक और दोहरा शतक जमा चुके हैं. हालांकि, इस लिस्ट में सिर्फ दो ही भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.

इन प्लेयर्स के नाम है रिकॉर्ड

  • इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डग वॉल्टर्स का है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1969 में पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए.
  • दूसरे पायदान पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का नाम है जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 124 और दूसरी इनिंग में 220 रन बनाए.
  • तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के प्लेयर लॉरेंस रो का नाम है जिन्होंने 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 214 और दूसरी पारी में 100 रन बनाए
  • चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल का नाम है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में 1974 में पहले पारी में 247 और दूसरी पारी में 133 रन बनाए.
  • पांचवें पायदान पर हैं इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम गूच, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की पारी में 333 और दूसरी पारी में 123 रन बनाए.
  • छठे स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम ब्रायन लारा का नाम है. लारा ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ खेले टेस्ट मैच की पहली पारी में 221 और दूसरी पारी में 130 रन बनाए.
  • लिस्ट में सातवें पायदान पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा का नाम है. 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ संगाकारा ने पहली पारी में 319 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए.
  • आठवें पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन का नाम है. लाबुशेन ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 104 रन बनाए.
  • नौवें पायदान पर शुभमन गिल काबिज हैं. 2025 में एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए.

शुभमन गिल ने जीता दिल

शुभमन गिल का एजबेस्टन में ऐतिहासिक प्रदर्शन भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कुल 430 रन जोड़े, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. उनकी इस पारी ने भारत को 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दिलाई, जो विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीतों में से एक है. गिल की बल्लेबाजी में तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला. पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रन बनाकर उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, जो विदेश में तीसरा सबसे बड़ा भारतीय स्कोर है. दूसरी पारी में 161 रन की तेजतर्रार पारी ने भारत को 608 रनों की विशाल बढ़त दिलाई. गिल ने रविंद्र जडेजा (203 रन) और वाशिंगटन सुंदर (144 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी ने आलोचकों को जवाब दिया.

ये भी पढ़ें- FIR On Yash Dayal : यौन शोषण मामले में फंसे Yash Dayal, दर्ज हुई FIR, लगे कई गंभीर आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?