FIR On Yash Dayal : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है.
FIR On Yash Dayal : RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर गाज गिरी है. उनके खिलाफ गाजियाबाद की एक लड़की ने यौन शोषण, मानसिक प्रताड़ना और शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस बात का दावा किया है कि वह पिछले 5 सालों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं. इस समय पर यश ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया था. इस दौरान यश पर कई और महिलाओं के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगा है. युवती ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है.
यौन शोषण का केस दर्ज
बता दें कि गाजियाबाद की रहने वाली युवती का दावा है कि वह यश के साथ पिछले 5 साल से रिश्ते में थी. इस दौरान यश ने अपने परिवार से भी उसे मिलवाया था और वह पूरे परिवार पर भरोसा कर बैठीं थी. लेकिन कुछ समय के बाद महिला को एहसास हुआ कि ये सब झूठे वादे थे. जब युवती ने इसका विरोध किया और सच्चाई जानने की कोशिश की तब उसे शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Series Postponed: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा स्थगित, BCCI ने जारी किया बयान; फैन्स हुए निराश
कई महिलाओं के साथ थे संबंध
इस कड़ी में युवती ने यश पर अन्य महिलाओं के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया है. युवती ने कहा कि उसके पास यश के खिलाफ पर्याप्त सुबूत मौजूद है. इनमें चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स की रिकॉड शामिल हैं. पीड़िता ने आगे कहा कि ये सबूत उसके आरोपों की पूरी तरह से पुष्टि करते हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी लगाई गुहार
गौरतलब है कि इस घटना को लेकर युवती ने पहले 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर शिकायत की थी, लेकिन जब उसका ये मामला स्थानीय थाने में आगे नहीं बढ़ा तो उसने मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय मांगा. इस पूरे मामले में यश दयाल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत शिकायत दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test : तीसरे दिन दिखा सिराज का कमाल, गेंद के जरिए बरपाया कहर; इंग्लैंड की हालत हुई पस्त
