पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ICC अध्यक्ष जय शाह पर बड़ा बयान दिया है.
Sourav Ganguly on Jay Shah: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में न्यूज एजेंसी PTI को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. सौरव गांगुली ने जिन मुद्दों पर बात की उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का अगले वर्ल्ड कप में खेलना समेत अपने शतकों से चूकने के अफसोस भी शामिल है. सौरव गांगुली ने ICC अध्यक्ष जय शाह पर भी इस दौरान बात की. BCCI अध्यक्ष के रूप में अपने महत्वपूर्ण कार्यकाल पर विचार करते हुए सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि उन्हें तत्कालीन बोर्ड सचिव और वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह से “एक निश्चित प्रकार की कठोरता और जिद्दीपन” की उम्मीद थी, लेकिन वे उनकी “ईमानदारी” और चीजों को “ठीक से” करने के संकल्प से काफी प्रभावित हुए हैं. अहम ये है कि सौरव गांगुली और जय शाह अक्टूबर 2019 से सितंबर 2022 तक दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में सहकर्मी थे, जो कोविड-19 महामारी के कारण उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहे थे, जिसने कुछ महीनों के लिए खेल गतिविधियों को रोक दिया था.
गांगुली ने की जय शाह की तारीफ
सौरव गांगुली ने कोलकाता में अपने आवास पर PTI को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में कहा, “जय शाह के काम करने का अपना तरीका था, लेकिन उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वे भारतीय क्रिकेट के लिए चीजों को ठीक से करना चाहते थे.” प्रतिष्ठित पूर्व कप्तान ने शाह के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे होने का हवाला देते हुए कहा, “देखिए, उनके पास ताकत थी, समर्थन था, इसलिए आप उनसे एक खास तरह की कठोरता, हठ की उम्मीद करते थे, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के लिए काम करते थे.” यह पहली बार था जब गांगुली और शाह दोनों ने BCCI में पद संभाला था. इससे पहले, गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख थे, जबकि शाह गुजरात क्रिकेट संघ में पदाधिकारी थे. 2022 में गांगुली की जगह एक अन्य पूर्व टेस्ट खिलाड़ी रोजर बिन्नी ने ले ली, जबकि शाह 36 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के ICC चेयरमैन बनने से पहले नवंबर 2024 तक BCCI सचिव बने रहे.
जय शाह को दीं शुभकामनाएं
कोलकाता के दिग्गज ने कहा कि शाह अपनी स्थिति के बारे में पूरी तरह से जानते थे और हमेशा अपने काम को सिद्धांतों के अनुसार करना चाहते थे. “वह बहुत ईमानदार हैं, उनके दिमाग में हमेशा यह बात रहती थी कि वह कौन हैं, उनके पास क्या बोझ है. इसलिए, वह हमेशा सही और सही तरीके से काम करना चाहते थे.” गांगुली ने कहा, “हम सभी ने गलतियां कीं, मैंने भी कीं, उन्होंने भी कीं. यह कभी जानबूझकर नहीं किया गया, लेकिन खेल कभी नहीं रुका.” पूर्व कप्तान ने कहा, “वे कभी-कभी एक-दूसरे से टकराते हैं. जाहिर है, उन्होंने प्रगति की है, वह अब ICC के चेयरमैन हैं. आप उन्हें कई बार देख सकते हैं क्योंकि आप अलग-अलग शहरों में रहते हैं. मैं प्रशासन में शामिल नहीं हूं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
ये भी पढ़ें- अब है टीम इंडिया का असली टेस्ट! टंग की फिसली जुबान और बता दिया इंग्लैंड का पूरा प्लान