Home खेल ‘थोड़ी बहुत बड़बोली बातें…’ इंग्लैंड के इस बयान पर क्यों भड़के सुनील गावस्कर?

‘थोड़ी बहुत बड़बोली बातें…’ इंग्लैंड के इस बयान पर क्यों भड़के सुनील गावस्कर?

by Sachin Kumar
0 comment
Sunil Gavaskar team india Manchester Test

Ind vs Eng Series : टीम इंडिया ने चौथा मुकाबला ड्रॉ करवाकर इंग्लैंड की जीत पर पानी फेर दिया. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे भारतीय टीम पर गर्व है.

Ind vs Eng Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मुकाबला खत्म हो गया है और यह अभी तक भी चर्चाओं में बना हुआ है. मैच को लेकर चर्चा क्यों न हो भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करके जो दिखाया है. एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मुकाबले को एक पारी और कुछ रनों से से जीत लेगा. लेकिन शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को भारी झटका दिया. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपने शतक के बाद पारी को घोषित कर देना चाहिए था.

मुझे भारतीय टीम पर बहुत गर्व : गावस्कर

सुनील गावस्कर ने मैनचेस्टर टेस्ट पर बात की और यहां पर उन्होंने हर प्वाइंट पर बारीकी से अपनी बात को रखा. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया और कहा कि मुझे भारतीय टीम पर गर्व है. गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह कमाल का था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मतलब यह है कि दूसरी पारी में टीम इंडिया के चार विकेट गिरे. पिच चाहे जैसी भी हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान पर टिके रहे. इसके अलावा उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले देर तक बल्लेबाजी की?

इंडिया ने इंग्लैंड के आत्मविश्वास को तोड़ा

सुनील गावस्कर का गुस्सा उस बात पर फूट गया जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत अगर हमको 600 रनों का लक्ष्य देता तो हम जीत के लिए खेलते. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 352 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको मेजबान टीम ने 5 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया था. संयोग से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए 600 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. तब इंग्लैंड के कप्तान कहा था कि भारत डरा हुआ था, इसलिए 600 रनों की पारी घोषित की थी. हालांकि, भारत ने इस मैच में 336 रनों के अंतरों से जीत दर्ज की थी और इंग्लैंड का आत्मविश्वास ढह गया था. वहीं, लॉर्ड्स में हार के बाद भारत ने मैनचेस्टर मुकाबला बचा लिया. यह मैच ड्रॉ भी जीत जैसा महसूस हुआ.

यह भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी से चौथा मुकाबला किया ड्रा, कप्तान गिल ये रिकॉर्ड बनाने से 11 रन दूर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?