Suresh Raina Summoned By ED: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ED ने समन किया था जिसके बाद से वह आज ED दफ्तर पहुंच हैं.
Suresh Raina Summoned By ED: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. ED की तरफ से उन्हें ऑनलाइन सट्टाबाजी ऐप (बेटिंग ऐप) से जुड़े मामले में समन किया गया था. उन्हें आज यानी 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद से वह दिल्ली स्थित ED दफ्तर पहुंच हैं. इस दौरान उनके साथ ऐप से जुड़े कई सवाल पूछे जा सकते हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि सुरेश रैना कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं. इस मामले से जुड़े होने की वजह से ED ने उन्हें तलब किया है. इस दौरान ED अधिकारियों की ओर से पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों के बारे में सवाल-जवाब हो सकता है. बता दें कि एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने का आरोप है. इस मामले में ED ने अपनी कार्रवाई तेज की है, खासकर उन विज्ञापनों पर जिनमें फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल हैं. इस मामले से जुड़े कई सितारों से ED पूछताछ कर चुकी है.
पैसे लूटने का आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो ये बेटिंग प्लेटफॉर्म बड़े-बड़े नामों का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे लूटना के काम कर रही है. एड में दिए गए QR Code आपको सीधे सट्टेबाजी साइटों पर ले जाते हैं, जो भारतीय कानून का उल्लंघन करता है. जांच में यह भी सामने आया कि ये प्लेटफॉर्म अक्सर खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग के रूप में दिखाता है, लेकिन फर्जी अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं. इस खबर के बाद से खेल जगत में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ें: Test Cricket Controversy : टेस्ट क्रिकेट के वो विवाद जिसने खींचा सबका ध्यान, खिलाड़ियों ने भी दिखाई आंख
कई जगहों पर तलाशी अभियान
गौरतलब है कि इस मामले में ED की ओर से दिल्ली से लेकर मुबंई समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया है. इनमें हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में स्थित कुल 15 ठिकानों पर अभियान चलाया था. जहां इसे लेकर कई सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.
शानदार रहा है रैना का क्रिकेट करियर
सुरेश रैना का नाम शानदार बल्लेबाजों में शुमार है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 322 मैचों में लगभग 8000 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी रहे हैं. इतना ही नहीं उनका IPL करियर भी बेहद शानदार रहा है. 205 मुकाबलों में उन्होंने 5528 रन बनाए हैं और उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ का टाइटल भी मिला है.
यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए Cristiano और Georgina, 9 साल बाद की सगाई; रिंग पर टिकी सबकी नजरें
