Road Accident in Jaunpur: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जौनपुर से आ रही रोडवेज बस और शाहगंज से आ रहे ट्रक की टक्कर में दो साल की एक बच्ची, दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई.
Road Accident in Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई. बस चालक की लापरवाही से रोडवेज बस ( Roadways bus) और ट्रक (Truck) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास हुई. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ( Superintendent of Police Dr. Kaustubh) ने बताया कि जौनपुर से आ रही रोडवेज बस और शाहगंज से आ रहे ट्रक की टक्कर में दो साल की एक बच्ची, दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चालक ने अचानक रोडवेज बस को दाईं ओर मोड़ दिया, जिससे सामने से आ रहा ट्रक सीधे बस से जा भिड़ा. सड़क दुर्घटना में आजमगढ़ जिले के पवई निवासी देवी प्रसाद (32), रतन लाल (60), गहना देवी (59) की मौत हो गई. बाकी दो मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं.
बस में करीब 30 यात्री थे सवार
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ( Superintendent of Police Dr. Kaustubh) ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी और जिला अस्पतालों में पहुंचाया. 15 घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, जिनमें से दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और अन्य अधिकारियों ने घायलों से मिलने और घटना की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल का दौरा किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के चलते बस दाहिनी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस चालक की गलती से हादसा
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है. हादसे में पूनम विश्वकर्मा (26) पत्नी बृजेश, प्रियल (2) पुत्री बृजेश, निवासीगण निजामपुर थाना शाहगंज (जौनपुर), गेना देवी (56) पत्नी इंदल, निवासी गोधना थाना पवई (आजमगढ़), देवी प्रसाद (35) पुत्र हरिहर प्रसाद, निवासी पटैला थाना खुटहन (जौनपुर), रतनलाल (54) पुत्र स्व. रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय (जौनपुर) की मौत हो गई है. मृतका पूनम विश्वकर्मा के ससुर प्यारेलाल, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, 11 लोगों की मौत; कई घायल-जांच और बचाव कार्य के निर्देश
