Home Latest News & Updates ‘दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए…’ ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज के बीच क्रिकेट पंडितों पर अश्विन ने साधा निशाना

‘दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए…’ ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज के बीच क्रिकेट पंडितों पर अश्विन ने साधा निशाना

by Sachin Kumar
0 comment
Ashes Test Series Ravichandran Ashwin

Ashes Test Series : 10 मिमी घास वाली इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा बिल्कुल साफ दिखा और 6 सत्रों में 36 विकेट गिरे. इसको लेकर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन अश्विन ने इसपर एक संतुलित जवाब दिया.

Ashes Test Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसी बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया, जो करीब दो दिन में खत्म हो गया. इसके बाद से ही पिच को लेकर बहस छिड़ गई. 10 मिमी घास वाली इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा बिल्कुल साफ दिखा और 6 सत्रों में 36 विकेट गिर गए. इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता है और इस मुकाबले को इंग्लैंड ने चार विकेट से अपने नाम किया. मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक चार मैचों में से दो मुकाबले दो दिन में समाप्त हो गए. वहीं, एक मैच चार और दूसरा 5 दिनों में समाप्त हुआ. इसके बावजूद इंग्लिश और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक्सपर्ट पिच को लेकर उतने हमलावर नहीं है जितने वह भारत को लेकर होते हैं. इन सभी मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कई सवाल खड़े किए और कहा कि यह दोहरा मापदंड शोभा नहीं देता है.

MCG पर खड़े हुए सवाल

सीरीज के चौथे मुकाबले में करीब 142 ओवर फेंके और खास बात यह रही कि किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी नहीं खेली. सीमर्स ने पूरे सीजन में गेंदबाजी की और यही वजह रही तेज गेंदबाजी के लिए यह पिच काफी सपोर्टिव साबित हुई. इतनी जल्दी मैच खत्म होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को टिकट रिफंड करना पड़ा. इसके अलावा मर्चेंडाइज और फूड-बेवरिज बिक्री में भी करोड़ों का नुकसान बताया गया है.

अश्विन ने क्रिकेट पंडितों पर साधा निशाना

एक तरफ जहां पर MCG पिच की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं आर अश्विन ने इस मुद्दे पर अपनी संतुलित राय रखी है. अपने यूट्युब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह MCG पिच की आलोचना नहीं करेंगे, क्योंकि दोनों टीमों को एक ही परिस्थिति में मैदान पर खेलना पड़ा. साथ ही उन्होंने हाल ही में ईडन गार्डन्स टेस्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में जब पिचों पर सवाल खड़े होते हैं तो हम खुद की आलोचना करते हैं. लेकिन अन्य देशों के मामले में ऐसा नहीं होता है. साथ ही हाल ही ईडन गार्डन्स में खेला गया मुकाबले का उदाहरण ले लीजिए हमने खुद पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन दूसरे देश इस तरह नहीं बोलते हैं. साथ ही वह लोग अपने बारे में ऊंची-ऊंची बात करते हैं और हमारे बारे में कमतर सोचते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने दिए दो महान स्पिनर

अश्विन का स्पष्ट कहना है कि क्रिकेट की खूबसूरती है कि एक खिलाड़ी विदेशी ग्राउंड की पिच के अनुकूल हो जाए. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने शेन वार्न और नाथन लियोन जैसे महान स्पिनर्स को जन्म दिया है, लेकिन अभी तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ऐसा कोई स्पिनर नहीं दे पाए हैं. बस मैं यही कहना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट की यही खूबसूरती है कि आप विदेश धरती बने ग्राउंड की पिच पर ढल जाएं और उस पर घरेलू मैदान क्रिकेट खेलने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें- बेटी के स्कूल पहुंचने के बाद Rohit Sharma के छलके आंसू, फिर कुछ हुआ ऐसा; Video Viral

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?