Home Top News जीत के बाद क्या थी टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ No Handshake की पॉलिसी?

जीत के बाद क्या थी टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ No Handshake की पॉलिसी?

by Live Times
0 comment
IND vs PAK Match Results

IND vs PAK Match Results : भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में 7 विकेट से हरा दिया है और इस जीत को उन्होंने देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया है.

IND vs PAK Match Results : एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. इसके बाद से ग्राउंड पर अलग ही नजारा देखने को मिला. इस जीत को टीम ने देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है. मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसे लेकर उन्होंने साफ कहा कि यह कदम सोच-समझकर और देशहित में उठाया गया था.

पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ

कप्तान सूर्यकुमार ने शानदार छक्के के साथ इस मुकाबले का अंत किया. इस दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शिवम दुबे से हाथ मिलाया और सीधे मैदान से बाहर चले गए. वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ी ग्राउंड पर हाथ मिलाने के इंतजार में रह गए. वहीं, टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Handshake को लेकर बोले कप्तान

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार ने Handshake को लेकर कहा कि हमारी सरकार और BCCI की राय एक है. हम यहां सिर्फ खेल खेलने आए थे और हमने सही तरीके से जवाब दिया. कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं. सूर्यकुमार ने आगे कहा कि उन्होंने प्रेजेंटेशन में भी कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. साथ ही हम इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हमारे वीर जवानों को समर्पित करते हैं. उम्मीद करते हैं कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने की वजह देंगे.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने आज तक नहीं खेला है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, जानें इसकी लिस्ट

पाकिस्तान के कोच ने जताई निराशा

इसके बाद से पाकिस्तान के कोच माइक हेसन टीम इंडिया के नो Handshake को लेकर अपनी नाराजगी साझा की है. उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने को तैयार थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गए. यह हमारे लिए निराशाजनक था. भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हर विभाग में हर का सामना कराया. उन्होंने आगे कहा कि सलमान अली आगा का पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में न होना भारत के रुख का परिणाम था. उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया.

सोशल मीडिया से दूरी ने की मदद

वहीं, दूसरी ओर सूर्यकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाने से टीम को संयम बनाए रखने में मदद मिली. सूर्यकुमार ने कहा कि हमने यहां आने के पहले दिन ही तय किया था कि 75-80% तक बाहरी शोर से दूरी रखेंगे. यहीं कारण है कि हम मैदान पर स्पष्ट सोच के साथ उतरे और अपनी योजनाओं को आसानी से लागू कर पाए. फैंस के सपोर्ट ने भी उन्हें एनर्जी दी.

यह भी पढ़ें: आज भारत और पाक के बीच महा मुकाबला, सूर्यकुमार की कप्तानी में क्या होंगे नतीजे? जान लें उनके T20 रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?