Ind Vs Eng 2nd Test: इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन तीसरे सेशन के हाफ टाइम तक 6 विकेट खोकर 427 रन ठोक दिए थे, जिसके बाद पारी को घोषित कर दिया.
Ind Vs Eng 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटनों पर ला चुकी है. टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम पर कड़ा शिकंजा कस दिया है. 608 रन का टार्गेट टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को दिया गया था उसके जवाब में चौथे दिन इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट खोए हैं. आखिरी सेशन के खत्म होने तक ऑली पोप और हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के पास थी 180 रनों की बढ़त
इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन तीसरे सेशन के हाफ टाइम तक 6 विकेट खोकर 427 रन ठोक दिए थे, जिसके बाद पारी को घोषित कर दिया. 180 रन की बढत पहले से टीम इंडिया के पास थी. ऋषभ पंत ने शानदार धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. ऋषभ पंत बेशक शतक से चूक गए लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस उकसावे पर ऋषभ पंत ने भी बखूबी जवाब दिया.
भारत ने पूरे मुकाबले में अपनाया आक्रामक रुख
दिन के दूसरे सत्र में भारत ने आक्रामक रुख अपनाया. गिल और पंत ने तेजी से रन बटोरे, जिससे भारत का लीड 484 रनों तक पहुंच गया. पंत ने 58 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक शॉट्स शामिल थे, लेकिन वह शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने अपनी पारी में शानदार नियंत्रण दिखाया और जडेजा के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारत ने चाय तक 304/4 का स्कोर बनाया, और अंततः जडेजा (69) और वॉशिंगटन सुंदर (12) के नाबाद रहते हुए पारी घोषित कर दी. इस विशाल स्कोर ने इंग्लैंड के सामने असंभव-सा लक्ष्य रखा.
दिन के आखिरी सत्र में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 72/3 का स्कोर बनाया, जिसमें आकाश दीप ने दो विकेट (बेन डकेट 25 और जो रूट 6) और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट (जैक क्राउली 0) लिया. आकाश दीप ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की, खासकर रूट को बोल्ड करने वाला उनका शानदार डिलीवरी दिन का मुख्य आकर्षण रहा. दिन के अंत में ओली पोप (24) और हैरी ब्रूक (15) क्रीज पर थे, लेकिन इंग्लैंड को अब भी 536 रनों की जरूरत है, और भारत को केवल सात विकेट चाहिए. भारत अब इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने की स्थिति में है.
ये भी पढ़ें..घायल होने से बाल-बाल बचे शुभमन गिल! तेज रफ्तार से आ रही गेंद माथे पर लगी; सिर मलते नजर आए…