BAN vs IND Series Postponed: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के लिए अपने दौरा को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी BCCI ने सोशल मीडिया एक्स पर दिया है. ये फैसला BCCI और BCB ने साथ मिलकर लिया है.
BAN vs IND Series Postponed: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सीमित ओवरों की सीरीज को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर दी है. ये फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और BCCI ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है. बता दें कि इंडियन टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना था. ये मुकाबले भारत और बांग्लादेश के बीच 17 से 31 अगस्त के बीच होना था.
बयान में क्या कहा BCCI ने?
अपने बयान में BCCI ने कहा कि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है. इसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं और शेड्यूल से जुड़ी परेशानियों को ध्यान में रखा गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह 2026 में भारत की मेजबानी को लेकर उत्सुक है. वह ये मुकाबला भविष्य में आगे जरूर कराएगी. सीरीज की नई तारीखों का एलान आधिकारिक रूप से घोषित की जाएंगी.

रोहित-विराट के फैन्स को करना होगा इंतजार
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के इस टूर के टल जाने से रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित और विराट अब बस वनडे में ही खेलेंगे. दोनों ने कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट से और टी20 अंतरराष्ट्रीय
से संन्यास ले लिया है. वहीं, फैन्स को उम्मीद थी कि वो दोनों खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देख सकते हैं लेकिन जो कुछ समय के लिए इसे टाल दिया गया है.
तनावपूर्ण हैं रिश्ते
वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं. इसका असर इस सीरीज पर भी देखने को मिला है. माना जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से BCCI को सलाह दी गई थी कि भारतीय टीम को वो बांग्लादेश दौरे पर नहीं भेजे.
यह भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test : तीसरे दिन दिखा सिराज का कमाल, गेंद के जरिए बरपाया कहर; इंग्लैंड की हालत…