Home Latest जारी हो गया क्रिकेट विश्वकप 2026 का शेड्यूल, जानिए कब होगा भारत पाक का मुकाबला?

जारी हो गया क्रिकेट विश्वकप 2026 का शेड्यूल, जानिए कब होगा भारत पाक का मुकाबला?

by Rishi
0 comment
ICC-Women-T-20-World-Cup-2026-Schedule-1

ICC Women T-20 World Cup 2026 Schedule: दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 जून 2026 को खेला जाएगा. टी-20 विश्वकप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाना है. ये विश्वकप का 10वां सीजन होगा.

ICC Women T-20 World Cup 2026 Schedule: अगले साल होने वाले महिला ICC क्रिकेट टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के साथ ये भी साफ हो चुका है कि कौनसी टीम किस ग्रुप का हिस्सा होगी. हालांकि जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा थी, कि क्या भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप का हिस्सा होंगी, तो ये बात अब साफ हो गई है. दोनों टीमे एक ही ग्रुप में खेलेंगी.

कब खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 जून 2026 को खेला जाएगा. महिला टी-20 विश्वकप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाना है. ये महिला विश्वकप का 10वां सीजन होगा. इंग्लैंड की होस्टिंग में इस वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. महिला विश्वकप में कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा लेंगी. लिहाजा ये टीमों के हिसाब से अबतक का सबसे बड़ा विश्वकप होगा.

भारत-पाक टेंशन्स के बीच मंडराया था संकट

गौर करने वाली बात है कि भारत-पाक क्रिकेट को लेकर संशय के बादल तब से मंडरा रहे हैं जब पाकिस्तान के पहलगाम आतंकी हमला कराया, जिसका जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया. तब हर तरह से भारत ने पाकिस्तान का बॉयकॉट करना शुरु कर दिया. इससे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेलने पाकिस्तान नहीं गई थी.

तारीखमैचस्थानसमय (BST)
12 जून 2026इंग्लैंड vs श्रीलंकाएजबेस्टन, बर्मिंघम18:30
13 जून 2026TBD vs TBDओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर10:30
13 जून 2026ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीकाओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर14:30
13 जून 2026वेस्ट इंडीज vs न्यूजीलैंडहैम्पशायर बाउल, साउथम्पटन18:30
14 जून 2026TBD vs TBDएजबेस्टन, बर्मिंघम10:30
14 जून 2026भारत vs पाकिस्तानTBD (स्थान पुष्टि नहीं)TBD
17 जून 2026भारत vs TBD (क्वालिफायर)TBD (स्थान पुष्टि नहीं)TBD
18 जून 2026भारत vs TBD (क्वालिफायर)TBD (स्थान पुष्टि नहीं)TBD
21 जून 2026भारत vs दक्षिण अफ्रीकाTBD (स्थान पुष्टि नहीं)TBD
25 जून 2026भारत vs TBD (क्वालिफायर)TBD (स्थान पुष्टि नहीं)TBD
28 जून 2026भारत vs ऑस्ट्रेलियाTBD (स्थान पुष्टि नहीं)TBD
30 जून 2026सेमी-फाइनल 1द ओवल, लंदनTBD
2 जुलाई 2026सेमी-फाइनल 2द ओवल, लंदनTBD
5 जुलाई 2026फाइनललॉर्ड्स, लंदनTBD

ये भी पढ़ें..पहले टेस्ट मैच में पिच को कैसा रखने की है इंग्लैंड की प्लानिंग? खुद क्यूरेटर ने ही किया खुलासा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00