इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में लीड्स के ग्राउंड हेड रिचर्ड रॉबिन्सन ने पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
India Vs England: क्रिकेट फैंस को इस खेल में अकसर रोमांच का इंतजार रहता है और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. लीड्स में फैन को एक हाई वोल्टेज टेस्ट मुकाबले का इंतजार है. कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज भी इस सीरीज को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं. इस बीच अब ये भी सामने आ गया है कि आखिर इंग्लैंड की प्लानिंग क्या है. न्यूज एजंसी PTI के मुताबिक, लीड्स के पिच क्यूरेटर ने कहा कि इंग्लैंड, भारत के खिलाफ बाउंड्री पार हिट करने के लिए अच्छी पिच चाहती है. इस संबंध में लीड्स के ग्राउंड हेड रिचर्ड रॉबिन्सन ने भी अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा, “ड्राई वेदर और इंग्लैंट की टीम के अग्रेसिव प्लेइंग स्टाइल ने शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छी पिच की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.”
क्या बोले रिचर्ड रॉबिन्सन?
लीड्स ग्राउंड आमतौर पर किसी सीरीज के बीच में टेस्ट की मेजबानी करता है, लेकिन शुरुआती गेम के आयोजन ने बहुत अधिक ध्यान आकर्षित किया है. ESPNCricinfo से बातचीत के दौरान लीड्स के ग्राउंड हेड रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा, “वे (इंग्लैंड) बस एक अच्छी सतह चाहते हैं, ताकि हम गेंद को बाउंड्री के पार हिट कर सकें. वास्तव में वे यही चाहते हैं. फास्ट पिच बॉलर्स को हेल्प कर सकती है और वो ड्राई वेदर में बेहद पाटा हो जाएगी. बल्लेबाजी की सतह न केवल इंग्लैंड के बैजबॉल के अनुकूल होगी, बल्कि यह अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को भी मुकाबले में और अधिक शामिल करेगी.”
क्या मुश्किल है टीम इंडिया की राह?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद, केएल राहुल शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने सामान्य रिकॉर्ड को देखते हुए खुद को साबित करना होगा. इस लाइन-अप में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं, जो सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर हैं, और करुण नायर, जिन्होंने आखिरी बार 2017 में टेस्ट खेला था. जबकि भारत सोमवार को यहां पहुंचा, इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में एक प्रैक्टिस सेशन आयोजित किया, जहां दिन के दौरान सतह ढकी रही. भारत ने पिछले दो दशकों में यहां बहुत अधिक नहीं खेला है. उन्हें 2021 में पारी की हार का सामना करना पड़ा और 2002 में अपने पिछले मैच में उन्होंने एक प्रसिद्ध जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- पहले टेस्ट के लिए BCCI ने किया बदलाव, जारी किया भारत का अपडेटेड स्क्वाड; ये खिलाड़ी शामिल