Home खेल Thomas Cup: मौजूदा चैंपियन भारत की इंडोनेशिया से 1-4 से हार, ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रहा

Thomas Cup: मौजूदा चैंपियन भारत की इंडोनेशिया से 1-4 से हार, ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रहा

by JP Yadav
0 comment
Thomas Cup

Thomas Cup: थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्रुप टॉपर के तौर पर नॉकआउट स्टेज में एंट्री करने का मौजूदा चैंपियन भारत का सपना टूट गया. उसे बुधवार को आखिरी पूल मैच में इंडोनेशिया से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.

Thomas Cup: भारत और इंडोनेशिया दोनों अपने पहले दो मैच जीतकर पहले ही इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. लेकिन बाद में ग्रुप सी लीडर के रूप में नॉकआउट में प्रवेश करेंगे. इंडोनेशिया ने ग्रुप सी के लीडर के तौर पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतर बात ये रही कि सेहत से जुड़ी मुश्किलों से जूझ रहे एच. एस. प्रणय ने कोर्ट पर जीत की लय दोबारा हासिल कर ली है

2022 में थॉमस कप फाइनल में 3-0 से मिली हार

भारत पर जीत के साथ ही इंडोनेशिया ने 2022 के थॉमस कप फाइनल में 3-0 से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया. पुरुष सिंगल्स में भारत के नंबर एक खिलाड़ी प्रणय ने शुरुआती मैच में एंथोनी गिनटिंग को 13-21, 21-12, 21-12 से हराकर शानदार वापसी करते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. वहीं पहले पुरुष डबल्स मैच में, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बगास मौलाना से हार गई. इसी जोड़ी जिसने पिछली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. सात्विकसाईराज और चिराग 22-24, 24-22, 21-19 से मैच हार गए और इंडोनेशिया ने 1-1 से बराबरी कर ली.

22 साल के सेन ने खेली बहतरीन पारी

लक्ष्य सेन मौजूदा ऑल इंग्लैंड पुरुष सिंगल्स चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी से 18-21, 21-16, 17-21 से हार गए. 22 साल के सेन ने अपने बेहतरीन नेट गेम के साथ दूसरा गेम जीतकर उम्मीदें जगाईं. हालांकि फाइनल गेम में वे मजबूत इरादों के साथ खेल रहे क्रिस्टी से आगे नहीं निकल सके. चौथे मैच में भारत के ध्रुव कपिला और साई प्रतीक लियो रोली कारनांडो और डेनियल मार्थिन से सीधे गेमों में 22-20, 21-11 से हार गए.

फाइनल में नहीं चला भारत का सिक्का

फाइनल मैच भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा. किदमाबी श्रीकांत चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो से हार गए. श्रीकांत ने पहला गेम 21-19 से जीता, लेकिन दूसरा और तीसरा गेम उन्होंने 22-24, 14-21 के स्कोर से गंवा दिया. इससे पहले, प्रणय ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गिंटिंग को हराकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. पहले गेम में पकड़ खोने के बाद प्रणय ने दूसरे गेम में चीजों को उसी तरीके से बदल दिया, जिसकी देश के टॉप शटलर से उम्मीद की जाती है. उन्होंने अगले दो गेम में अपने विरोधी को हराकर 2024 में अपनी एक और बेहतरीन जीत दर्ज की.

1-1 से बराबर हुआ मैच

प्रणय की तरह ही सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी पहले पुरुष डबल्स मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी फ़िक्री और मौलाना से अपना पहला गेम हार गई. हालांकि भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम जीतने और बराबरी हासिल करने के लिए कड़ा मुकाबला किया. ये काफी नहीं था. इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने हालांकि इंडोनेशियाई लोगों सात्विकसाईराज और चिराग की तमाम कोशिशों पर पानी फेरते हुए तीसरा गेम और मैच जीतकर ग्रुप सी टाई को 1-1 से बराबर कर लिया.

टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम इंडोनेशिया का जलवा

सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने पिछड़े के बाद न सिर्फ शनदार वापसी की बल्कि बेहतरीन तरीके से 12 मैच प्वाइंट भी बचाए. हालांकि ये काफी हीं था. 13वां मैच प्वाइंट बचाने में नाकाम रही भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. ये सबसे यादगार मैचों में से एक बन गया क्योंकि टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम इंडोनेशिया ने दिखाया कि उनका डबल्स गेम अब भी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?