Home खेल UP T20 League में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी ऑक्शन में बिका सबसे महंगा, मैदान में कहते हैं स्विंग का बादशाह

UP T20 League में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी ऑक्शन में बिका सबसे महंगा, मैदान में कहते हैं स्विंग का बादशाह

by Live Times
0 comment
UP T20 League player Team India sold expensive auction called king swing field

UP T20 League : यूपी टी-20 लीग का ऑक्शन पूरा हो गया है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑक्शन के दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी बिके.

29 July, 2024

UP T20 League : उत्तर प्रदेश टी-20 लीग (UP T20 League) के दूसरे एडिशन में नीलामी में स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं. भुवनेश्वर की बोली 7 लाख से शुरू हुई और काशी रुद्र, मेरठ मावरिक, नोएडा किंग्स के बीच खरीदने की जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिली. अंत में सर्वाधिक बोली 30.25 लाख रुपये पर खत्म होने के साथ ही लखनऊ फाल्कन ने खिलाड़ी को अपने पाले में कर लिया. भुवनेश्वर कुमार अब तक के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

दूसरे नंबर पर बिके शिवम मावी

वहीं, दूसरे नंबर पर सबसे महंगे गेंदबाज शिवम मावी रहे जिनको काशी रुद्र ने 20.50 लाख रुपये में खरीदा. 20 लाख के ऊपर भुवनेश्वर और शिवम मावी की ही बोली लगी. इस दौरान 3.50 लाख आधार मूल्य के साथ शुरू हुई बोली वाले ऑलराउंडर शौर्य सिंह सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे, यूपी टी-20 लीग में छठे सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं, उन्हें 16.75 लाख में खरीदा गया है.

कई खिलाड़ियों को औसत से कम रुपये मिले

भुवनेश्वर कुमार और शिवम मावी इस टूर्नामेंट में सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. वहीं, कई ऐसे प्लेयर भी रहे जिनको औसत से कम कीमत पर खरीदा गया. मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज पीयूष चावला, उत्तर प्रदेश के यश दयाल को 7-7 लाख रुपये में फ्रेचाइजियों ने खरीदा है. पीयूष को नोएडा किंग्स और यश को गोरखपुर लायन्स ने खरीदा है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जिस समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदा था, उन्हें लखनऊ फाल्कन ने सिर्फ 5.40 लाख रुपये की बोली लगाई.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?