Home खेल टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में खेलनें वाले है कोहली, ऐसे बढ़ने वाली है कमाई

टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में खेलनें वाले है कोहली, ऐसे बढ़ने वाली है कमाई

by Jiya Kaushik
0 comment
Virat Kohli Brand Endorsement: हाल ही में विराट ने टेस्ट क्रिकट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. लेकिन क्या आप जानतें हैं विराट के पास सिर्फ क्रिकेट ही एक मात्र कमाई का साधन नहीं है. विराट कई ब्रांड के एंडोर्सर हैं. जिसके उनकी कमाई करोड़ों में है.

Virat Kohli Brand Endorsement: हाल ही में विराट ने टेस्ट क्रिकट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. लेकिन क्या आप जानतें हैं विराट के पास सिर्फ क्रिकेट ही एक मात्र कमाई का साधन नहीं है. विराट कई ब्रांड के एंडोर्सर हैं. जिसके उनकी कमाई करोड़ों में है.

Virat Kohli Brand Endorsement: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है. 1900 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू और 272 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, कोहली आज भी भारत के सबसे प्रभावशाली ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं. उनके ब्रांड चयन की रणनीति, हाई-वैल्यू डील्स और लग्जरी लाइफस्टाइल उन्हें बाकी सितारों से अलग पहचान दिलाते हैं.

क्या है कोहली की ब्रांड रणनीति

कोहली ने अपने करियर में हमेशा ब्रांड को लेकर एक रणनीतिक नजरिया अपनाया है. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मिड-लेवल ब्रांड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का निर्णय लिया है ताकि वो हाई-वैल्यू और प्रीमियम ब्रांड्स के साथ ही जुड़ें. जिससे उनकी ब्रांड इमेज और भी निखरेगी और वह एक एक्सक्लूसिव चेहरा बने रहेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उनकी फीस में भी इज़ाफा हो सकता है, क्योंकि उनकी डिमांड अब सीमित लेकिन बेहतरीन स्पेस में बनी रहेगी.

Virat Kohli is also the king of social media

सोशल मीडिया के भी KING है कोहली

विराट कोहली की डिजिटल मौजूदगी उनकी ब्रांड वैल्यू की सबसे बड़ी ताकत है. उनके इंस्टाग्राम पर 272 मिलियन और एक्स पर 67.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें ब्रांड्स के लिए एक प्रभावशाली चेहरा बनाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 11.45 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं. यह उन्हें दुनिया के सबसे महंगे स्पोर्ट्स इंफ्लुएंसर्स की सूची में शामिल करता है.

This is what Kohli's glamour world looks like

ऐसी दिखती है कोहली की ग्लैमर दुनिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. उनके पास मुंबई में 34 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग अपार्टमेंट, गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपए का आलीशान बंगला और अलीबाग में 19.24 करोड़ का फार्महाउस है. उनकी कार कलेक्शन में कई महंगी कारे शामिल हैं, जैसे Lamborghini Huracan, Audi R8 और Bentley Continental GT सुपर लग्जरी कारें शामिल हैं. यह सब कुछ उन्हें सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन बनाता है.

यह भी पढ़ें: ‘टीम इंडिया को मत समझो कमजोर’, रोहित-विराट के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड के दिग्गज ने चेताया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?