CJI BR Gavai: गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उन्होंने 1985 में वकालत शुरू की और बॉम्बे हाई कोर्ट में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस की.
CJI BR Gavai: 14 मई 2025 को जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की. यह शपथ समारोह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. जस्टिस गवई ने अपने पूर्ववर्ती, जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 13 मई 2025 को समाप्त हुआ.
कौन हैं जस्टिस बी आर?
गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उन्होंने 1985 में वकालत शुरू की और बॉम्बे हाई कोर्ट में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस की. उन्होंने संवैधानिक और प्रशासनिक कानून में विशेषज्ञता हासिल की.
कैसा रहा है गवई का न्यायिक करियर?
2003 में बॉम्बे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 2005 में स्थायी न्यायाधीश बने. 24 मई 2019 को वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने. जस्टिस गवई कई महत्वपूर्ण संवैधानिक बेंच का हिस्सा रहे, जिनमें अनुच्छेद 370 की समाप्ति, नोटबंदी और इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम जैसे ऐतिहासिक फैसले शामिल हैं. जस्टिस गवई देश के पहले बौद्ध और दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश हैं, जो जस्टिस के.जी. बालकृष्णन के बाद इस पद पर पहुंचे.
शपथ ग्रहण समारोह
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. जस्टिस गवई का कार्यकाल लगभग छह महीने का होगा, क्योंकि वे 23 नवंबर 2025 को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे. शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने संवैधानिक मूल्यों और न्यायिक स्वतंत्रता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई.
ये भी पढ़ें..पाक के साथ सीजफायर के बाद CCS की अहम बैठक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हो सकती है चर्चा