IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 और ऋषभ पंत 65 और केएल राहुल 55 रनों की पारी खेली. इसी बीच गिल की पारी पर कोहली ने कहा कि तुम इतिहास रचने आए हो.
IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने दूसरे शतक की बदौलत टीम इंडिया की एजबेस्टन में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन पारी डिक्लेयर कर दी. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का असंभव लक्ष्य दिया. हालांकि, चौथे दिन दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम काफी लड़खड़ाती हुई दिखी. टीम ने दिन का खेल खत्म होते-होते 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना दिए. इस दौरान आकाश दीप ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटका दिया. इसके अलावा शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर से भी आगे निकल गए, जिन्होंने दो पारियों में 150 रन बनाए थे. साथ ही गिल ने सुनील गावस्कर के उस रिकॉर्ड को भी धाराशाही कर दिया जिन्होंने साल 1971 में 344 रनों का रिकॉर्ड बनाया था.
दो शतक जड़कर इतिहास रच दिया
प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन ने एजबेस्टन की पहली पारी में दोहरा शतक जमान का काम किया और दूसरी पारी में शतक जड़ दिया. इसके साथ गिल ने एक मैच में दो शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इसके बाद रन मशीन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने गिल के प्रति अपना प्लार लुटाने का काम किया. उन्होंने अपने स्टोरी में लिखा कि, बहुत बढ़िया खेला स्टार ब्वॉय. इतिहास को फिर से लिखना. यहां से आगे और ऊपर की ओर. तुम यह सब पाने के हकदार हो. दो मैचों की चार पारियों में तीसरा शतक जड़कर रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है. उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था.

पांचवें विकेट के लिए जोड़े 175 रन
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 और ऋषभ पंत 65 और केएल राहुल 55 रनों की पारी खेली. भारत ने चौथे दिन चाय रेस्ट के एक घंटे बाद अपनी पारी घोषित कर दी थी. वहीं, भारत की तरफ से पारी घोषित करने के बाद कई क्रिकेट प्रशंसक और विश्लेषक ने सवाल खड़े किए. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने तो ऑन एयर कह दिया था कि भारतीय टीम को आधे घंटे पहले ही पारी घोषित कर दी जाए. जब गिल आउट होने के बाद भी पारी घोषित नहीं की गई तो होलीज स्टैंड में बैठे दर्शकों ने बोरिंग-बोरिंग के नारे लगाए. बता दें कि शुभमन गिल की 162 रनों की पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया. दूसरी तरफ गिल और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 175 रनों की भागीदारी की. इस प्रक्रिया में उन्होंने किसी भी भारतीय का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के आगे घुटनों पर अंग्रेज, एजबेस्टन में बारिश ही टाल सकती है अब इंग्लैंड की हार