WTC Final 2025: मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट लॉर्ड्स की बालकनी में हुआ, जिसमें टेम्बा बावुमा और पैट कमिंस साथ नजर आ रहे हैं.
WTC Final 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं है. लेकिन इस फाइनल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह भारत समेत दुनियाभर में देखा जा रहा है. इस बार दो दिग्गज टीमें ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. क्या एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम रहेगी या फिर दक्षिण अफ्रीका पहली बार ये खिताब अपने नाम करेगी? इस सवाल का जवाब मिलेगा 11 जून से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले के खत्म होने के बाद.
लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ फोटोशूट
WTC Final 2025 से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट लॉर्ड्स की बालकनी में हुआ, जिसमें टेम्बा बावुमा और पैट कमिंस साथ नजर आ रहे हैं. लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है, ये मैदान क्रिकेट के इतिहास के कई ऐतिहासिक मुकाबलों का साक्षी रहा है. एक बार फिर ये साक्षी बनेगा दो दिग्गज क्रिकेटिंग देशों की कड़ी राइवलरी का. अब बस क्रिकेट प्रेमी टॉस फेंके जाने का इंतजार कर रहे हैं.
कहां और कितने बजे भारत में देखे सकेंगे मैच?
ये मुकाबला भारत में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच की स्ट्रीमिंग JioHotstar, Star Sports Network पर देखा जा सकता है. क्रिकेट फैंस को 15 जून का इंतजार है जब एक विजेता का संभवतः ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन अगर कहीं मैच के दौरान बारिश का दखल होता है तो हो सकता है कि 16 जून को भी परिणाम सामने आए क्योंकि आईसीसी ने एक दिन रिजर्व भी रखा है.
ये भी पढ़ें..India Schedule: इंडियन टीम के शेड्यूल में BCCI ने किया बदलाव, मुकाबले का बदला वैन्यू; जानें डिटेल