Saree Lehenga Blouse Design: इस साल अगर आपके घर में भी शादी है, तो एथनिक वियर के लिए एक्ट्रेस कृतिका कामरा से आइडिया ले सकती हैं.
10 June, 2025
Saree Lehenga Blouse Design: एक्ट्रेस कृतिका कामरा बहुत ही खूबसूरत हैं. इन दिनों वो अपने भाई की शादी की वजह से चर्चा में हैं. घर की शादी के लिए कृतिका ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट्स पहने. ऐसे में अगर इस साल आपके घर में भी शहनाई बजने वाली हैं तो, स्टाइलिंग के लिए कृतिका कामरा के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.

वेडिंग गेस्ट लुक
कृतिका कामरा ने डे वेडिंग फंक्शन के लिए पेस्टल कलर का खूबसूरत मिरर वर्क वाला लहंगा पहना. इस लुक में वो सिर से लेकर पैर तक, बला की खूबसूरत लग रही हैं.

व्हाइट साड़ी
आप भी कृतिका कामरा की तरह अपनी व्हाइट साड़ी को नॉर्मल ब्लाउज की बजाय बो ओपन फ्रंट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं. ऐसा यूनीक ब्लाउज डिजाइन आपके पूरे साड़ी लुक को बदल देगा.

फिश कट लहंगा
पिंक कलर के शिमरी फिश कट लहंगे में कृति कामरा का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. आप भी अपने बड़े भाई या बहन की सगाई में कृति का जैसा स्टनिंग लुक ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः इन 6 हल्की साड़ियों के साथ बनाएं अपनी गर्मियों को शानदार, पहनकर हर लुक बन जाएगा यादगार

हल्दी लुक
कृति कामरा ने खूबसूरत कलरफुल लहंगा पहना जो हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. इस तरह का लहंगा दुल्हन अपने हल्दी फंक्शन में पहनेगी तो बहुत प्यारी लगेगी.

मेहंदी लुक
सिर्फ हल्दी ही नहीं मेहंदी फंक्शन भी काफी खास होता है. आप भी इसकी तैयारी कर रही हैं, तो कृतिका कामरा का ये लुक देखें. उन्होंने ग्रीन कलर के खूबसूरत लाइटवेट लहंगे को पिंक दुपट्टे के साथ पेयर किया.

संगीत लुक
कृति कामरा की तरह अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो परफेक्ट आउटफिट खरीदें. कृतिका ने गुलाबी और जामनी रंग के लहंगे को मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः Sara Ali Khan के शाही लुक्स कर रहे हैं लोगों को इम्प्रेस, हर अंदाज में दिखा रॉयल स्वैग