Ind Vs Eng Head To Head: इस बार इंग्लैंड के लिए ये सीरीज काफी मुश्किलों भरी हो सकती है क्योंकि टीम में कई अनुभवी प्लेयर अब मौजूद नहीं हैं. गेंदबाजी के क्षेत्र में ये टीम काफी कमजोर नजर आती है.
Ind Vs Eng Head To Head: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत आज (20 जून 2025) से होने वाली है. दोनों टीमें एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए बेताब हैं. 25 साल के शुभमन गिल के कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी है. विराट-रोहित जो वर्षों से इस जिम्मेदारी को संभालते आ रहे थे. अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऋषभ पंत उप-कप्तान बनाए गए हैं. अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरती है. बीते 18 साल से भारत ने इंग्लैंड में कोई सीरीज अपने नाम नहीं की है. लेकिन इस बार मौका होगा क्योंकि इंग्लैंड में भी ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों ने अबतक कुल 136 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड का पलड़ा यहां भारी नजर आता है. इंग्लैंड ने कुल 51 मुकाबले जीते हैं. जबकि बाकी के मैच बेनतीजा रहे. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में कुल 69 मुकाबले खेले हैं जहां 9 मुकाबलों में जीत हासिल हुई जबकि इंग्लैंड ने 36 मैच जीते हैं.
क्या है इंग्लैंड की कमजोर कड़ी?
इस बार इंग्लैंड के लिए ये सीरीज काफी मुश्किलों भरी हो सकती है क्योंकि टीम में कई अनुभवी प्लेयर अब मौजूद नहीं हैं. गेंदबाजी के क्षेत्र में ये टीम काफी कमजोर नजर आती है. लिहाजा अंग्रेजी गेंदबाजों पर प्रहार करके भारतीय टीम अपना दबदबा कायम कर सकती है. गिल ने भी हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान इसी बात का जिक्र किया था. भारत के पास बेशक इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने का अनुभव कम है लेकिन पंत, गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें..टेस्ट क्रिकेट का आज से आगाज, साई सुदर्शन के डेब्यू पर सबकी नजर; 8 साल बाद करुण नायर की वापसी