Linen Saree Latest Design: गर्मियों के लिए कॉटन ही नहीं बल्कि लिनन फैब्रिक भी बहुत अच्छा है. लिनन साड़ियों के बढ़ते क्रेज के बीच आपके लिए उनका बढ़िया कलेक्शन लाए हैं.
20 June, 2025
Linen Saree Latest Design: कॉटन के साथ साथ लिनन फैब्रिक भी गर्मियों में खूब पहना जाता है, इसलिए डिमांड में भी रहता है. हालांकि, बीते कुछ सालों में लिनन से बने कपड़ों की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ी है, खासतौर से समर सीजन में. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में कंफर्टेबल रहना चाहती हैं और स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो लिनन साड़ियां पहनना शुरू कर दें. लिनन फैब्रिक से बनी ये सिंपल और लाइटवेट साड़ियां हर बार आपको परफेक्ट और स्टनिंग लुक देंगी.

प्रिंटेस लिनन साड़ी
नेहा धूपिया का ये साड़ी लुक ऑफिस मीटिंग्स के लिए बेस्ट है. उन्होंने प्रिंटेड लिनन साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया. सिंपल एक्सेसरीज ने एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बनाया.

एमरॉयड्री साड़ी
लिनन फैब्रिक से बनी ये व्हाइट एमरॉयड्री साड़ी गर्मी के लिए बेस्ट है. इस साड़ी को एक्ट्रेस पत्रलेखा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. गोल्ड चांदबालियों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

गोटा पट्टी साड़ी
गोटा पट्टी वाला बॉर्डर इस लिनन साड़ी को किसी भी लाइट फंक्शन के लिए बेस्ट बना रहा था. एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को जरी ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंःगर्मियों के लिए ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश कुर्ता सेट, कंफर्टेबल होकर खत्म करें दिन भर के काम

प्रिंटेड साड़ी
लिनन साड़ी बहुत ही क्लासी लुक देती हैं. यही वजह है कि अब इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने लाइट येलो कलर की प्रिंटेड लिनन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना.

हैंडलूम साड़ी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हैंडलूम लिनन साड़ी को व्हाइट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. उनका ये सिंपल और एलिगेंट लुक आपको भी पसंद आएगा. उन्होंने ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया.

पिंक साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये क्लासिक पिंक लिनन साड़ी लुक काफी वायरल हो चुका है. उन्होंने इस सिंपल साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना. पर्ल जूलरी ने एक्ट्रेस के लुक को पूरा किया.

राजस्थानी प्रिंट्स
एक्ट्रेस राधिका आप्टे की तरह आप भी लिनन साड़ी पहनकर अपनी गर्मियों को एंजॉय कर सकती हैं. प्रिंटेड लिनन साड़ी को उन्होंने सिंपल जूलरी और मेकअप के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंःहमेशा चलता रहेगा कांजीवरम साड़ियों का फैशन, एक्ट्रेसेस भी करती हैं पसंद, आप भी देखें इनके खूबसूरत 6 डिजाइन