Women’s Asia Cup T20 2024 : महिला एशिया कप 2024 के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 19 जुलाई, 2024 को यूएई के खिलाफ खेलेगा.
27 March, 2024
Women’s Asia Cup T20 2024 : एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने इस साल जुलाई में होने वाले महिला टी-20 कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के डंबुला में होगा. सीजन का पहला लीग मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को होगा. वहीं, सेमीफाइनल के मुकाबले 26 जुलाई को होंगे और 28 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा.
भारत-पाक के बीच 21 जुलाई को मुकाबला
ACC ने विमेंस एशिया 2024 में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमों के बीच 21 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा. इसका फैन्स काफी इंतजार करते हैं कि भारत बनाम पाक का मैच कब होगा. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इस बार 8 टीमें पार्टिसिपेट करने जा रही हैं. वहीं, पिछले साल 7 टीमें शामिल हुईं थीं.
रोमांचक टूर्नामेंट की आशा : जय शाह
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने अपने एक बयान में कहा कि इस बार रोमांचक टूर्नामेंट की आशा है, जो खिलाड़ियों और क्रिकेट फैन्स को काफी पसंद आएगा. महिला एशिया कप 2024 का उद्देश्य विमेंस क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए एसीसी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में महिलाओं का उत्साह देखकर काफी खुश हैं कि विमेंस तेजी से खेलों के प्रति आकर्षित हो रहीं हैं और उसे आगे लेकर जा रही हैं.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
