WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 310 के लगभग रहता है. लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है, तीसरे चौथे दिन बल्लेबाजी करना यहां बेहद मुश्किल होता जाता है.
WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरु होगा. ये मुकाबला इंग्लैंड में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है. भारतीय समयानुसार मैच 3:30 बजे शुरु होगा. अगर मुकाबले पर बारिश का साया मंडराता है तो इसके लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा है. वैसे तो मैच का 15 जून को आखिरी दिन होगा, लेकिन 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. लेकिन फैंस के मन में मैच की शुरूआत से पहले ये सवाल है कि आखिर पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
गेंदबाजी या बल्लेबाजी क्या होगा आसान?
बात करें पिच की तो ये हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती रही है. इस पिच के ऊपर तेज गेंदबाजी सीम और स्विंग होती है. जिसके चलते बल्लेबाजी यहां आम तौर पर आसान नहीं रहती है. इसके अलावा यहां बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को भी सहायता मिलती है. लेकिन अगर बल्लेबाज शुरुआत में थोड़ा संयम बरतें तो उनके लिए बाद के ओवरों में रन बनाना काफी आसान हो जाता है. लेकिन चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, यहां मौसम पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है. धूप खिली रही तो बल्लेबाजों के लिए आसानी रहेगा, अगर बादल छाए रहे तो गेंदबाजी आसान होगी.
लॉर्ड्स के मैदान का कैसा रहा है रिकॉर्ड?
लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 310 के लगभग रहता है. लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है, तीसरे चौथे दिन बल्लेबाजी करना यहां बेहद मुश्किल होता जाता है. लॉर्ड्स का मैदान काफी ऐतिहासिक है. यहां अबतक कुल 147 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के नसीब में 53 जीत आई हैं. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने मात्र 43 मुकाबले जीते हैं.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लॉर्ड्स के मैदान पर पहले दिन मौसम का मिजाज अच्छा और साफ रहने की उम्मीद है. दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि बीच-बीच में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि मैच के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें..भारत में कब और कहां देख सकते हैं WTC Final 2025, जानिए टाइमिंग, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बाकी डिटेल